बलौदाबाजार भाटापारा : सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय एवं यातायात पुलिस लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन करने जा रही है. यह शिविर 14 जनवरी से 23 जनवरी तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच तय जगहों पर लगाई जाएगी. यदि आप लर्निंग लायसेंस बनवाने चाहते हैं तो जरूरी दस्तावेज और निर्धारित शुल्क के साथ शिविर में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं.
लर्निंग लायसेंस शिविर का शेड्यूल : जानकारी के मुताबिक, जिले में अलग अलग तिथियों पर थाना क्षेत्र में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया जााएगा. सबसे पहले 14 और 15 जनवरी को थाना पलारी, 16 एवं 17 जनवरी को थाना कसडोल, 18 एवं 19 जनवरी को करही बाजार, 20 और 21 जनवरी को थाना भाटापारा और 22 और 23 जनवरी को थाना सिमगा में लर्निंग लाइसेंस शिविर लगेगा.
शिविर का समय और स्थान : लर्निंग लाइसेंस बनवाने के इच्छुक नागरिक शिविरों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित हो सकते हैं. यह शिविर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे. ताकि अधिक से अधिक लोगों को इन शिविरों का लाभ उठा सके. इन शिविरों में लर्निंग लाइसेंस बनवाने आवेदन करने के लिए नागरिकों को आवश्यक दस्तावेज और निर्धारित शुल्क के साथ उपस्थित होना होगा.
लर्निंग लाइसेंस के लिए जरूरी दस्तावेज : लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए इन दस्तावेजों की पुष्टि होगी. इसके बाद शिविरों में ही लर्निंग लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा. आवेदकों को ध्यान रखना होगा कि सभी दस्तावेज सही और अपडेटेड होने चाहिए.
- जन्म प्रमाण पत्र,
- आधार कार्ड,
- मतदाता पहचान पत्र,
- पैन कार्ड,पासपोर्ट,
- रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो.
सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य : बलौदाबाजार भाटापारा जिले में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 4 जनवरी से शुरू हो चुका है. सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इस माह का उद्देश्य नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना, सुरक्षित ड्राइविंग को प्रोत्साहित करना और सड़क दुर्घटनाओं को घटाना है. इस पहल के तहत रैलियां, सेमिनार, पोस्टर प्रदर्शन और पब्लिक अवेयरनेस कैंपेन आयोजित किए जा रहे हैं.
नागरिकों को मिलेगी सहूलियत : लर्निंग लाइसेंस शिविरों के आयोजन से बलौदाबाजार भाटापारा जिले के लोगों को लर्निंग लाइसेंस हासिल करने में सुविधा होगी. खासतौर पर लोगों को अधिक लाभ मिलेगा, जिन्होंने पहले कभी लाइसेंस नहीं बनवाया है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को इन शिविरों का सीधा लाभ मिलेगा. क्योंकि यह आयोजन उनके क्षेत्र में ही होगा, जिससे उन्हें ज्यादा दूर तक जाना नहीं पड़ेगा.
जिला प्रशासन की अपील : जिला परिवहन कार्यालय और यातायात पुलिस के संयुक्त प्रयास से लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और लर्निंग लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को सरल बनाना है. जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील किया है कि वे इन शिविरों में भाग लें और सड़क सुरक्षा के महत्व को समझें. प्रशासन ने कहा है कि नागरिकों को सुविधाजनक तरीके से लर्निंग लाइसेंस उपलब्ध कराया जाएगा.