रायपुर: एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान आईईडी की चपेट में आए दो जवानों को रायपुर में भर्ती कराया गया है. 2 जख्मी जवानों का इलाज अब रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में शुरु हो चुका है. बीते दिनों बीजापुर के कुटरू थाना इलाके के जांगला के जैगूर गांव में नक्सलियों ने बम विस्फोट किया था. रविवार को हुए धमाके की जद में दो जवान आए थे. दोनों घायलों की स्थिति बेहतर है. जवानों को अच्छा इलाज मिले इसके लिए रायपुर रेफर किया गया है.जख्मी जवान कुटरु थाने में पदस्थ हैं. घायल जवानों से मुलाकात करने आईजी रैंक के अधिकारी भी पहुंचे.
IED की चपेट में आए जवान रायपुर रेफर: रविवार को बीजापुर के थाना कुटरु में डीआरजी और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम एरिया डोमिनेशन के लिए निकली. टीम जब जैगुर गांव के जंगल में पहुंची तो दो जवान जमीन में लगाए गए IED की चपेट में आ गए. दोनों जख्मी जवानों को हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर रेफर किया गया. जख्मी जवानों के नाम रामसू मजजी और गजेंद्र हैं. दोनों को फिलहाल आईसीयू में रखा गया है.
![Bijapur IED blast update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-01-2025/23315890_infoone.jpg)
![Bijapur IED blast update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-01-2025/23315890_infotwo.jpg)
बस्तर में चल रहा एंटी नक्सल ऑपरेशन: इसके पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 2 महिला माओवादी सहित 5 नक्सली मारे गए. बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि मद्देड थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदेपाड़ा और कोरंजेड जंगल के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी. जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से पांच नक्सलियों की डेड बॉडी बरामद की गई है जिसमें 2 महिला और 3 पुरुष नक्सली मारे गए.
![Bijapur IED blast update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-01-2025/23315890_infothree.jpg)