छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रामलला दर्शन योजना: सरगुजा संभाग से 800 श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या रवाना, जय श्रीराम के नारे से गूंजा शहर - Ramlala Darshan Yojana - RAMLALA DARSHAN YOJANA

रामलला दर्शन योजना के तहत सरगुजा संभाग से 800 श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ. इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए. रामलला दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिला.

Ramlala Darshan Yojana
रामलला दर्शन योजना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 19, 2024, 4:52 PM IST

श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या के लिए हुआ रवाना (ETV Bharat)

सरगुजा/कोरिया:छत्तीसगढ़ में साय सरकार की रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को अयोध्या राम जन्म भूमि के दर्शन के लिए भेजा जा रहा है. दर्शन का पूरा खर्चा राज्य सरकार की ओर से मुहैया किया गया रहा है. इस बीच सोमवार को कोरिया जिले से 102 श्रद्धालु और सरगुजा से कुल 170 श्रद्धालुओं को आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या भेजा गया. इस दौरान श्रद्धालु जय श्री राम के नारे लगाते नजर आए. साथ ही श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिला.

सरगुजा से 170 श्रद्धालु हुए रवाना:सायसरकार की ओर से रामलला दर्शन योजना के तहत छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक चलाई जा रही आस्था स्पेशल ट्रेन से सरगुजा संभाग के 800 से अधिक श्रद्धालु बुधवार को अयोध्या के लिए रवाना हुए. इस ट्रेन में सरगुजा जिले से 170 श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए. आस्था स्पेशल ट्रेन को दोपहर 12:15 मिनट पर अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 1 से हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई. इस दौरान सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज सहित स्थानीय विधायक मौजूद रहे. सरगुजा सम्भाग के करीब 800 यात्री इस ट्रेन से रवाना हुए. जिसमें सरगुजा जिले के 170, सूरजपुर जिले के 147, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 160, जशपुर जिले के 204, कोरिया जिले के 102 और एमसीबी जिले के 57 श्रद्धालु शामिल थे.

कोरिया से 102 श्रद्धालु हुए रवाना: कोरिया जिले के 102 श्रद्धालुओं को जिला प्रशासन की मौजूदगी में अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया. 12 बजे सभी श्रद्धालुओं ने अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पर आस्था स्पेशल विशेष ट्रेन से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए. इस दौरान कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत सदस्य वंदना राजवाड़े, जनपद पचायत अध्यक्ष बैकुण्ठपुर सौभाग्यवती कुसरो और कृष्ण बिहारी जायसवाल मौजूद थे. बताया जा रहा है कि राम जन्मभूमि मंदिर दर्शन के लिए कोरिया जिले के विकासखण्ड कोरिया ग्रामीण से 50 और सोनहत से 22, नगरपालिका बैकुण्ठपुर से 17, चरचा से 10 और 3 अनुरक्षक अधिकारी भेजे गए.

बता दें कि रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज सरकार की ओर से दिया गया है. इसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था सरकार की ओर से की गई है. इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद है.

सरकार की रामलला दर्शन योजना के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, फैसला सुरक्षित
श्री रामलला दर्शन करने बिलासपुर से निकले 1008 श्रद्धालु, अरुण साव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - Ram Navami
रामलला दर्शन योजना के खिलाफ याचिका खारिज, बिलासपुर हाईकोर्ट ने जनहित याचिका नहीं माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details