सरगुजा/कोरिया:छत्तीसगढ़ में साय सरकार की रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को अयोध्या राम जन्म भूमि के दर्शन के लिए भेजा जा रहा है. दर्शन का पूरा खर्चा राज्य सरकार की ओर से मुहैया किया गया रहा है. इस बीच सोमवार को कोरिया जिले से 102 श्रद्धालु और सरगुजा से कुल 170 श्रद्धालुओं को आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या भेजा गया. इस दौरान श्रद्धालु जय श्री राम के नारे लगाते नजर आए. साथ ही श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिला.
सरगुजा से 170 श्रद्धालु हुए रवाना:सायसरकार की ओर से रामलला दर्शन योजना के तहत छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक चलाई जा रही आस्था स्पेशल ट्रेन से सरगुजा संभाग के 800 से अधिक श्रद्धालु बुधवार को अयोध्या के लिए रवाना हुए. इस ट्रेन में सरगुजा जिले से 170 श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए. आस्था स्पेशल ट्रेन को दोपहर 12:15 मिनट पर अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 1 से हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई. इस दौरान सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज सहित स्थानीय विधायक मौजूद रहे. सरगुजा सम्भाग के करीब 800 यात्री इस ट्रेन से रवाना हुए. जिसमें सरगुजा जिले के 170, सूरजपुर जिले के 147, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 160, जशपुर जिले के 204, कोरिया जिले के 102 और एमसीबी जिले के 57 श्रद्धालु शामिल थे.