छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा लोकसभा सीट पर 74.59 प्रतिशत हुआ मतदान - lok sabha election 2024 phase 3

Surguja constituency, Surguja VOTING UPDATE, Chhattisgarh, Lok Sabha Elections Phase 3 Live Updates, Lok Sabha election 2024,Chhattisgarh Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ के हाईप्रोफाइल सरगुजा लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज और कांग्रेस की शशि सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है.सरगुजा लोकसभा सीट पर 74.59 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया.

VOTING IN SURGUJA LOK SABHA
सरगुजा लोकसभा में वोटिंग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 7, 2024, 4:05 AM IST

Updated : May 7, 2024, 9:23 PM IST

सरगुजा लोकसभा में वोटिंग (ETV Bharat)
कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने किया वोट (ETV Bharat)
टीएस बाबा ने किया मतदान (ETV Bharat)
सीतापुर विधायक राम कुमार टोप्पो ने किया मतदान (ETV Bharat)

सरगुजा : छत्तीसगढ़ की सरगुजा लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत वोटिंग हो रही है. सूरजपुर के मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से लोग पोलिंग बूथ पहुंचने लगे. सरगुजा लोकसभा सीट पर 74.59 प्रतिशत मतदान हुआ है.

सरगुजा लोकसभा सीट पर मतदान: सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो धर्मपत्नी के साथ ग्राम कोटछाल के मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला. उन्होंने लोगों से अपील की कि लोकतंत्र के पर्व में सभी अपने मतदान का उपयोग करें और देश को मजबूती दें. सूरजपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने भी अपने परिवार के साथ पोलिंग बूथ पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 90 वर्षीय महिला ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. जिले में 728 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हो रही है.

कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने किया वोट:सरगुजा लोकसभा सीट की कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने मतदान किया. शशि सिंह ने अपने गृह ग्राम शिवपुर के मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. मतदान के बाद शशि ने सरगुजा लोकसभा सीट से अपनी जीत और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया.

टीएस सिंहदेव ने किया मतदान:पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने अंबिकापुर में किया मतदान. सिंहदेव मुंबई में थे. मतदान करने मुम्बई से अंबिकापुर पहुंचकर मतदान किया.

सरगुजा का रण: सरगुजा लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है. सरगुजा लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. बीजेपी ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आये चिंतामणि महाराज को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने सरगुजा महिला कांग्रेस की कद्दावर नेता शशि सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है.

सरगुजा लोकसभा सीट के कुल वोटर्स : सरगुजा लोकसभा सीट पर कुल 18 लाख 19 हजार 347 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या कुल 9 लाख 04 हजार 915 है. महिला मतदाताओं की संख्या कुल 9 लाख 14 हजार 398 है. जबकि ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या कुल 34 हैं.

सरगुजा लोकसभा सीट के मतदान केंद्र : सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में कुल 2,197 मतदान केंद्र हैं. इनमें संगवारी मतदान केंद्र, आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पोलिंग बूथ पर पीने का पानी, बैठक व्यवस्था, व्हीलचेयर के इंतजाम किये गए है.

सरगुजा लोकसभा सीट के विधानसभा क्षेत्र :छत्तीसगढ़ के सरगुजा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत तीन जिले बलरामपुर, सूरजपुर और सरगुजा आते हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में सरगुजा संभाग के 8 विधानसभा क्षेत्र आती हैं. इनमें प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, सामरी, रामानुजगंज, लुंड्रा, अंबिकापुर और सीतापुर विधानसभा शामिल हैं.

आखिर क्यों सरगुजा में सीतापुर विधानसभा क्षेत्र बीजेपी के लिए है बड़ी चुनौती ? - Surguja Lok Sabha Sitapur assembly
सरगुजा लोकसभा सीट पर शशि सिंह लगाएंगी सेंध या बीजेपी के महाराज मारेंगे बाजी, किसके हाथ लगेगी सत्ता की चाबी - LOK SABHA ELECTION 2024
राजा के गढ़ पर 'फूल' का दबदबा, अब तक पंजे में नहीं आई लोकसभा - Lok Sabha Election 2024
Last Updated : May 7, 2024, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details