सरगुजा: लोकसभा चुनाव से पहले सरगुजा में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. सरगुजा में भाजपा और जनसंघ की नींव माने जाने वाले पूर्व सांसद काका लरंग साय की नातिन हेमा सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है. पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की मौजूदगी में आयोजित संवाद शिविर में हेमा सिंह ने कांग्रेस ज्वाइन किया है. काका लरंग साय भाजपा के टिकट से सरगुजा के सांसद, विधायक व केंद्रीय श्रम मंत्री रह चुके हैं. उनकी नातिन हेमा सिंह पुलिस विभाग व शिक्षा विभाग में सेवा में सेवा दे चुकी है, लेकिन उन्होंने दोनो ही नौकरियां छोड़ दी थी और 8 वर्ष तक दिल्ली में रहीं. कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद हेमा सिंह ने ETV भारत से बात की.
हेमा सिंह ने बताया कि "इस समय देश की हालत ठीक नहीं हैं. संवैधानिक तौर पर बीजेपी जिस रास्ते में बीजेपी को ले जा रही है वह हमारे देश के लिए काफी खतरनाक हैं. लोकतंत्र अगर खत्म हो गया तो ना सिर्फ ट्राईबल कम्यूनिटी, एसटी एससी, ओबीसी हर कम्यूनिटी खतरे में हैं. देश में तानाशाही आ जाएगी. जो हम सब के लिए काफी खतरनाक होगा. हम सबके लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी. हमारे बच्चों का फ्यूचर खतरे में पड़ जायेगा. भारत में मध्यम वर्ग की आबादी ज्यादा है. मध्यम वर्ग के लिये नौकरी बहुत बड़ी चीज होती है. इसलिये मुझे लगता है कि आम आदमी के तहत मुझे इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिये, बोलना चाहिये."
सवाल: बड़े भाजपा नेता के परिवार से हैं. परिवार का दबाव नहीं था.?