सोलन: हिमाचल प्रदेश में रेहड़ी फड़ी वालों की पहचान को लेकर सियासत जोरों पर है. भले ही सुक्खू सरकार ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य के स्ट्रीट वेंडर्स की पहचान करने वाले बयान से पल्ला झाड़ लिया है. लेकिन भाजपा नेता और सांसद विक्रमादित्य सिंह का खुलकर समर्थन कर रहे हैं. इसी कड़ी में शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने विक्रमादित्य का समर्थन किया और कहा कि उत्तर प्रदेश के तर्ज पर हिमाचल में भी रेहड़ी फड़ी वालों की पहचान होनी चाहिए.
गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पिछले दिनों यूपी में स्ट्रीट वेंडरों की पहचान दुकान पर लगाने का समर्थन किया था और हिमाचल में भी इसी तर्ज पर स्ट्रीट वेंडर्स की आईडी दुकान में लगाने के निर्देश दिए थे. जिस पर प्रदेश की सियासत गरम हो गई. कांग्रेस पार्टी और सुक्खू सरकार ने इस पर विवाद होता देख तुरंत विक्रमादित्य के बयान से किनारा कर लिया. वहीं, खबर है कि दिल्ली दौरे पर पहुंचे विक्रमादित्य सिंह को आलाकमान ने फटकार लगाई है और भविष्य में ऐसे बयानों से बचने की नसीहत दी है. इसके बावजूद विक्रमादित्य सिंह अपनी बातों पर अडिग दिख रहे हैं.
वहीं, सौलन दौरे पर पहुंचे भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने विक्रमादित्य सिंह का सपोर्ट किया है. सुरेश कश्यप ने कहा, "बीते काफी समय से सोशल मीडिया पर हम देख रहे हैं कि कुछ लोग खाने-पीने की वस्तु में कुछ ना कुछ मिला देते हैं. ऐसे में रेहड़ी-फड़ी वालों की पहचान उनके नाम पता सभी के सामने उजागर हो. ताकि लोग ऐसे लोगों की पहचान कर सके. यूपी के तर्ज पर हिमाचल में भी इस तरह से रेहड़ी-फड़ी वालों की पहचान करने के लिए कदम उठाने चाहिए. ताकि किसी की भी भावना आहत न हो".