दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भाजपा छोड़ AAP में फिर शामिल हुए सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, तिमारपुर विधानसभा से मिल सकता है टिकट - SURENDRA PAL SINGH BITTU JOINS AAP

-पूर्व कांग्रेस विधायक व बीजेपी नेता सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू दोबारा हुए आम आदमी पार्टी में शामिल

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 6, 2024, 3:10 PM IST

नई दिल्ली:भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में आने वाले नेताओं का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू आम आदमी पार्टी में दोबारा शामिल हुए हैं. पार्टी कार्यालय में मनीष सिसोदिया व विधायक कुलदीप की उपस्थिति में सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली. मनीष सिसोदिया ने कहा कि बिट्टू के आने से पार्टी को विकास कार्यों में मदद मिलेगी.

सिसोदिया ने कहा कि सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू केजरीवाल की शिक्षा, स्वास्थ्य और सरकार चलाने के तरीके से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है. हम उनका स्वागत करते हैं. उनका अनुभव पार्टी को अच्छा काम जारी रखने में मदद करेगा.

सुरेंद्र पाल बिट्टू एक बार निगम पार्षद और दो बार तिमारपुर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस से दो बार विधायक रहे बिट्टू वर्ष 2017 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. मगर पार्टी में कोई अहम जिम्मेदारी नहीं मिली, उसके बाद वह 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट दिया था. लेकिन आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दिलीप पांडे ने उन्हें हरा दिया था. अब वह दोबारा आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.

तिमारपुर विधानसभा से मिल सकता है टिकट: सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू के शामिल होने और उससे कुछ देर पहले ही दिलीप पांडे द्वारा चुनाव नहीं लड़ने की पोस्ट से यह माना जा रहा है कि बिट्टू तिमारपुर विधानसभा सीट से इस बार आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. आम आदमी पार्टी के शामिल होने पर सुरेंद्र पाल बिट्टू ने कहा कि इतने सालों तक राजनीति में रहने के बाद अब महसूस हो रहा है कि केवल आप ही एक ही पार्टी है जो वास्तव में आम लोगों की जरूरत को समझती है. वह पूरी कोशिश करेंगे की पार्टी के कंधे से कंधा मिलाकर काम करें.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details