हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेला 2025 की तैयारियां शुरू, बिम्सटेक की भी होगी भागीदारी - SURAJKUND HANDICRAFT FAIR 2025

फरीदाबाद में अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेला 2025 की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस बार मेला काफी खास होने वाला है.

Surajkund International Handicraft Fair
अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 7, 2024, 5:17 PM IST

Updated : Dec 7, 2024, 5:30 PM IST

फरीदाबाद:फरीदाबाद के सूरजकुंड में हर साल अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला लगता है. इस बार मेले का 38वां संस्करण 7 से 23 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा. हर साल इस मेले में लाखों पर्यटक अपनी मौजूदगी दर्ज करते हैं, इनमें हजारों विदेशी पर्यटक शामिल हैं. अरावली की वादियों में हर साल की तरह इस साल भी 38वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्त शिल्प मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर हरियाणा पर्यटन निगम की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. हर बार की तरह इस बार भी यह अंतर्राष्ट्रीय मेला काफी खास होने वाला है.

मेले की डेट में किया गया बदलाव:पहले यह मेला 2 फरवरी से 18 फरवरी तक चलता था. हालांकि 2025 में लगने वाले मेले के डेट में बदलाव किया गया है. इस बार यह मेला 7 फरवरी से 23 फरवरी तक लगेगा. साल 2025 में लगने वाले हस्तशिल्प मेले में बिम्सटेक देश की प्रमुख भागीदारी रहेगी. दरअसल बिम्सटेक सात देशों का अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग संगठन है, जिसमें भारत, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार, नेपाल और थाईलैंड सदस्य है. यही वजह है कि इन देशों की संस्कृति कला विरासत लोगों को देखने को मिलेगी.

सूरजकुंड मेला 2025 की तैयारियां शुरू (ETV Bharat)

1100 स्टॉल लगाए जाएंगे:मेले के नोडल अधिकारी यूएस भारद्वाज ने बताया कि इस बार मेले में हर्ट्स की संख्या भी बढ़ाई गई है. लगभग 1100 हर्ट्स (झोपड़ीनुमा स्टॉल) बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा जहां पहले दो चौपाल मौजूद थे, उन दोनों चौपालों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होते थे. इस बार एक चौपाल और बनाया गया है. यानी अब मेले में तीन चौपाल हो गए हैं. तीनों चौपाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का रोज आयोजन होगा.

पांच राज्यों को भेजा गया लेटर: मेले के नोडल अधिकारी की मानें तो थीम स्टेट के लिए पहले पांच स्टेट को लेटर भेजा गया था. सभी स्टेट मेले में भागीदारी को लेकर पूरी तरह से तैयार है. उनमें से पर्यटन निगम में राजस्थान और मध्य प्रदेश का नाम थीम स्टेट के लिए आगे भेजा है. इनमें से किसी एक राज्य को ही थीम स्टेट बनाया जाएगा. फिलहाल मेले की टिकट को बढ़ाया जाएगा या नहीं इसको लेकर अभी फैसला नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि इस बार मेले की टिकट का रेट बढ़ाया नहीं जाएगा.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेला कई सालों से लग रहा है. इसमें देश और दुनिया के दिग्गज हस्तशिल्प कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. यही वजह है कि इस बार भी सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:कपाल मोचन मेला : मिट्टी में दबे जरासंध के इस किले पर लोग बरसाते हैं पत्थर और जूते, जानिए सदियों से चली आ रही परंपरा का कारण

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में राष्ट्रीय शिल्प मेले की शुरुआत, पहले दिन पंजाबी गायकों ने बांधा समां, जानें क्या है खास

Last Updated : Dec 7, 2024, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details