जींद: जिले में शुक्रवार को साइबर ठगी के 2 बड़े मामले दर्ज हुए हैं. जहां एक मामले में ज्वैलर्स को कंपनी फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर 27.65 लाख रुपए की ठगी की गई, तो वहीं, जुलाना में ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड बनाने का झांसा देकर एक दुकानदार को पौने पांच लाख का चुना लगाया गया है. पुलिस ने साइबर क्राइम के दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी : स्कीम नंबर पांच निवासी ज्वैलर्स हिमांशु ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बाजार में ज्वैलर्स की दुकान है. गत एक जनवरी को उसने टाटा जैडयू की फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. तीन जनवरी को उसके फोन पर अलग-अलग नंबरों से कॉल आई, जिन्होंने कंपनी के नुमाइंदे बताते हुए सर्वे करने के बाद रिपोर्ट पर फ्रेंचाइजी देने की बात कही. गत 17 जनवरी को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर सर्वे करने के बाद ओके बोला, जिसके बाद दिए गए खाते में दो लाख 65 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के नाम आरजीटीएस करवा दी गई. इस प्रकार से आरोपितों ने विभिन्न चार्जिज के नाम पर गत 29 जनवरी तक उनके खाते मे 27 लाख, 65 हजार 500 रुपये डलवा लिए.
उसने बताया कि पूरी अलग-अलग तारीखों में आरजीटीएस के माध्यम से भेजे गए, जिसके बाद आरोपितों ने उससे 44 लाख और मांगे. बढ़ती डिमांड को देखते हुए उसे धोखाधड़ी का संदेह हुआ. साइबर थाना पुलिस ने ज्वैलर्स हिमांशु की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर पौने पांच लाख की ठगी : वहीं, जुलाना निवासी अशोक कुमार ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह किराने की दुकान चलाता है. गत आठ फरवरी को उसके पास एक फोन कॉल आई. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को आईसीआईसीआई बैंक कस्टमर केयर बताया. उसने क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए एक लिंक भेजा, जिसमें जो जानकारी उससे मांगी गई, वह उन्हें भरता चला गया. फिर उसने उसके एचडीएफसी और एक्सिस बैंक के दो क्रेडिट कार्ड की फोटो भेजी. कुछ समय के बाद उसके खाते से रुपये कटने के मैसेज आने शुरु हो गए. जब तक वह अपने खाते को बंद करवाता, तब तक उसके खाते से चार लाख 74 हजार 532 रुपये निकल चुके थे. साइबर थाना पुलिस ने दुकानदार अशोक की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 6 लड़कियों समेत 8 गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें : कैथल में SHO बन टैक्सी चालक से ठगी, मामला दर्ज