ETV Bharat / state

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हरियाणा की महिला की मौत, सीएम नायब सैनी ने जताया हादसे पर दुख - DELHI RAILWAY STATION STAMPEDE

Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई. इनमें हरियाणा की महिला भी शामिल है.

Delhi Railway Station Stampede
Delhi Railway Station Stampede (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 16, 2025, 7:55 AM IST

Updated : Feb 16, 2025, 9:58 AM IST

चंडीगढ़/नई दिल्ली: शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. जिसके चलते 18 लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान हो गई है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों में सबसे ज्यादा लोग बिहार के हैं. जिनकी संख्या 9 है. इसके अलावा दिल्ली के 8 और हरियाणा की एक महिला की मौत इस हादसे में हुई है.

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हरियाणा की महिला की मौत: हरियाणा की जिस महिला की हादसे में मौत हुई है. उसकी पहचान संगीता मलिक (34 वर्ष) पत्नी मोहित मलिक के रूप में हुई है. जो भिवानी की रहने वाली थी. दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ये घटना शनिवार रात करीब 10 बजे के आसपास घटी. प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर भगदड़ से ये हादसा हुआ.

हादसे में 18 लोगों की मौत: चश्मदीदों ने बताया कि घटना के वक्त हजारों की संख्या में लोग स्टेशन पर मौजूद थे. इस हादसे में घायल लोगों को रेलवे पुलिस और​ दिल्ली पुलिस ने एलएनजेपी और लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कैसे हुआ हादसा: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बारे में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया "भीड़ हद से ज़्यादा थी, लोग (फुटओवर) ब्रिज पर जमा थे. इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद नहीं थी. मैंने रेलवे स्टेशन पर इतनी बड़ी भीड़ पहले कभी नहीं देखी, त्योहारों के दौरान भी नहीं. प्रशासन के लोग और NDRF के जवान भी वहाँ मौजूद थे, लेकिन जब भीड़ हद से ज़्यादा हो गई, तो उन्हें नियंत्रित करना संभव नहीं था."

हरियाणा के सीएम ने जताया दुख: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई लोगों के हताहत होने की सूचना अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारजनों के साथ हैं।घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।"

ये भी पढ़ें- लाडवा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली, ASI भी घायल - ENCOUNTER IN LADWA

ये भी पढ़ें- अमेरिका ने डिपोर्ट किया 120 भारतीयों का दूसरा जत्था, देर रात अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ विमान, पंजाब के 67 और हरियाणा के 33 लोग - AMERICA DEPORTED INDIANS

चंडीगढ़/नई दिल्ली: शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. जिसके चलते 18 लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान हो गई है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों में सबसे ज्यादा लोग बिहार के हैं. जिनकी संख्या 9 है. इसके अलावा दिल्ली के 8 और हरियाणा की एक महिला की मौत इस हादसे में हुई है.

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हरियाणा की महिला की मौत: हरियाणा की जिस महिला की हादसे में मौत हुई है. उसकी पहचान संगीता मलिक (34 वर्ष) पत्नी मोहित मलिक के रूप में हुई है. जो भिवानी की रहने वाली थी. दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ये घटना शनिवार रात करीब 10 बजे के आसपास घटी. प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर भगदड़ से ये हादसा हुआ.

हादसे में 18 लोगों की मौत: चश्मदीदों ने बताया कि घटना के वक्त हजारों की संख्या में लोग स्टेशन पर मौजूद थे. इस हादसे में घायल लोगों को रेलवे पुलिस और​ दिल्ली पुलिस ने एलएनजेपी और लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कैसे हुआ हादसा: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बारे में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया "भीड़ हद से ज़्यादा थी, लोग (फुटओवर) ब्रिज पर जमा थे. इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद नहीं थी. मैंने रेलवे स्टेशन पर इतनी बड़ी भीड़ पहले कभी नहीं देखी, त्योहारों के दौरान भी नहीं. प्रशासन के लोग और NDRF के जवान भी वहाँ मौजूद थे, लेकिन जब भीड़ हद से ज़्यादा हो गई, तो उन्हें नियंत्रित करना संभव नहीं था."

हरियाणा के सीएम ने जताया दुख: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई लोगों के हताहत होने की सूचना अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारजनों के साथ हैं।घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।"

ये भी पढ़ें- लाडवा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली, ASI भी घायल - ENCOUNTER IN LADWA

ये भी पढ़ें- अमेरिका ने डिपोर्ट किया 120 भारतीयों का दूसरा जत्था, देर रात अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ विमान, पंजाब के 67 और हरियाणा के 33 लोग - AMERICA DEPORTED INDIANS

Last Updated : Feb 16, 2025, 9:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.