पटना:बिहार में आम तो आम जज साहब का भी घर अब सुरक्षित नहीं है. चोरों ने इस बार चोरी की घटनासुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के घर में अंजाम दिया है. मामला पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित निजी आवास मकान संख्या 133 का है. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अहसान उद्दीन अमानुल्लाह अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं. सुप्रीम कोर्ट के जज कई बड़े -बड़े मामले में सुनवाई कर चुके हैं जिसमें एक मामला नीट पेपर लिक केस भी है.
सुप्रीम कोर्ट के जज के घर चोरी: बताया जा रहा है कि चोरी की घटना के बाद घर की देखरेख करने वाले गार्डन मोहम्मद मुस्तकीम चोरी के वक्त अपने घर चला गया था. मंगलवार की सुबह जब घर की देखभाल करने वाले मुस्तकीम घर पहुंचे तो देखा कि गेट का ताला और कमरे के ताले टूटा हुआ था. कमरे में रखा सामान बिखरा पड़ा था. मो.मुस्तकीम ने पाटलिपुत्र थाने में केस दर्ज कराया है. केस में उन्होंने यह नहीं लिखा है कि कितने कैश और गहने की चोरी हुई है.
सीसीटीवी फुटेज में नहीं मिला सुराग: बताया जा रहा है कि यह आवास जज अहसानुद्दीन अमानुल्लाह यह उनका निजी आवास है. सूचना मिलते ही पाटलिपुत्र थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस थाने में चोरी का केस दर्ज कर जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला पर कोई सुराग नहीं मिला.
"सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के घर चोरी की सूचना मिली है. मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है."- दिनेश कुमार पांडे, पाटलिपुत्र डीएसपी
जस्टिस अमानुल्लाह दिल्ली में रहते हैं :दरअसल, पटना सुप्रीम कोर्ट के जज अहसानुद्दीन अमानुल्लाह दिल्ली में रहते हैं. जज साहब के बड़े भाई बिहार के पूर्व गृह सचिव अफजल अमानुल्लाह हैं. अफजल अमानुल्लाह भी दिल्ली में रहते हैं. अमानुल्लाह की पत्नी परवीन अमानुल्लाह बिहार सरकार की पूर्व मंत्री थीं, जिनका निधन हो चुका है.