रायपुर: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने गुरुवार को कहा कि राज्य के गठन के 25वें वर्ष को बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए ‘अटल निर्माण वर्ष’ के रूप में मनाया जाएगा. वित्त वर्ष 2024-25 के दूसरे अनुपूरक बजट के लिए मांग प्रस्तावों पर विधानसभा में बहस के दौरान चौधरी ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के तेज आर्थिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है. चर्चा के बाद सदन ने 805.71 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित किया. दूसरे अनुपूरक बजट प्रस्तावों के पारित होने के साथ ही 2024-25 के लिए बजट परिव्यय 1,55,580 करोड़ हो गया है.
805.71 करोड़ का अनुपूरक बजट पारित: वित्त मंत्री ने कहा कि अटल निर्माण वर्ष के तहत बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी. ओपी चौधरी ने कहा कि सड़कों, पुलों, अस्पतालों और रेलवे लाइनों पर खर्च के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी. चौधरी ने कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए, भाजपा सरकार (पिछले साल राज्य चुनावों के बाद) के गठन के सिर्फ 12 दिन बाद, 12 लाख से अधिक किसानों को दो साल 2014-15 और 2015-16 के लिए लंबित 3,716 करोड़ रुपये के धान बोनस का भुगतान कर चुका है.