ETV Bharat / state

भूपेश ने कहा विधानसभा अध्यक्ष को नहीं करना चाहिए प्रचार, रमन सिंह ने कहा चिंता नहीं मुकाबला कीजिए - CG NIKAY CHUNAV 2025

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनावों में राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी है.

CG NIKAY CHUNAV 2025
राजनांदगांव नगर निगम चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 8, 2025, 1:44 PM IST

राजनांदगांव: नगरीय निकाय चुनाव का शंखनाद हो चुका है. सभी प्रत्याशी लगातार सभाएं ले रहे हैं. सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता भी अपने पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं. राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

भूपेश बघेल ने कहा हारने वाले हैं बीजेपी प्रत्याशी: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि विधानसभा अध्यक्ष जैसे संवैधानिक पद पर रहते हुए नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार का हिस्सा नहीं बनना चाहिए. भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि ''मधुसूदन हारने वाले हैं, इसलिए वह मैदान में कूद गए और अपने साथ साथ विष्णुदेव साय को भी ले आये हैं. खुद शत्रुघ्न हैं और राम को भी ले आये हैं, लेकिन ये राजनांदगांव के लोग हैं, नशा उतारना जानते हैं.''

राजनांदगांव नगर निगम चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

"कांग्रेस को नहीं है संविधान की जानकारी": भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि शायद कांग्रेस की जानकारी में नहीं है. ऐसा ही विषय नरेंद्र तोमर विधानसभा अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस ने उठाया था. केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने उस समय आदेश जारी किया था कि विधानसभा का अध्यक्ष रहते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार कर सकते हैं. कॉन्स्टिट्यूशन में कहीं भी इस बात का उल्लेख नहीं किया गया है कि विधानसभा अध्यक्ष अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार नहीं कर सकते हैं.

CG NIKAY CHUNAV 2025
राजनांदगांव में भूपेश बघेल की सभा (ETV Bharat Chhattisgarh)

रमन सिंह ने यह भी कहा कि ''अभी राजनांदगांव में प्रचार कर रहा हूं, छत्तीसगढ़ की दूसरी जगह जाऊंगा तो उनकी हालत और खराब हो जाएगी. एक ही दिन में पसीना निकल रहा है. पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष रहे चरणदास महंत पूरे विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार में रहे तो उन्हें नहीं दिख रहा था.''

CG NIKAY CHUNAV 2025
राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

भूपेश बघेल ने शहर के चिखली चौक और अन्य क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार और भाजपा महापौर प्रत्याशी सहित भाजपा पर निशाना साधा. पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया कि ''इस पूरे चुनाव अभियान में मैं लगातार दौरा कर रहा हूं. जनता प्रदेश सरकार के काम से काफी निराशा है,महंगाई जो बढ़ी है, उससे जनता परेशान है."

"दिल्ली में नहीं खुलेगा कांग्रेस का खाता, छत्तीसगढ़िया सीएम बनकर भूपेश बघेल ने की घोखाधड़ी"
कुसमुंडा में चुनावी चौपाल: धूल प्रदूषण झेलकर क्षेत्र ने रचा कीर्तिमान लेकिन भू विस्थापित परेशान
नजूल भूमि पर मकान बनाकर रहने वालों के लिए खुशखबरी, जल्द पट्टा देगी छत्तीसगढ़ सरकार

राजनांदगांव: नगरीय निकाय चुनाव का शंखनाद हो चुका है. सभी प्रत्याशी लगातार सभाएं ले रहे हैं. सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता भी अपने पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं. राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

भूपेश बघेल ने कहा हारने वाले हैं बीजेपी प्रत्याशी: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि विधानसभा अध्यक्ष जैसे संवैधानिक पद पर रहते हुए नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार का हिस्सा नहीं बनना चाहिए. भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि ''मधुसूदन हारने वाले हैं, इसलिए वह मैदान में कूद गए और अपने साथ साथ विष्णुदेव साय को भी ले आये हैं. खुद शत्रुघ्न हैं और राम को भी ले आये हैं, लेकिन ये राजनांदगांव के लोग हैं, नशा उतारना जानते हैं.''

राजनांदगांव नगर निगम चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

"कांग्रेस को नहीं है संविधान की जानकारी": भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि शायद कांग्रेस की जानकारी में नहीं है. ऐसा ही विषय नरेंद्र तोमर विधानसभा अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस ने उठाया था. केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने उस समय आदेश जारी किया था कि विधानसभा का अध्यक्ष रहते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार कर सकते हैं. कॉन्स्टिट्यूशन में कहीं भी इस बात का उल्लेख नहीं किया गया है कि विधानसभा अध्यक्ष अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार नहीं कर सकते हैं.

CG NIKAY CHUNAV 2025
राजनांदगांव में भूपेश बघेल की सभा (ETV Bharat Chhattisgarh)

रमन सिंह ने यह भी कहा कि ''अभी राजनांदगांव में प्रचार कर रहा हूं, छत्तीसगढ़ की दूसरी जगह जाऊंगा तो उनकी हालत और खराब हो जाएगी. एक ही दिन में पसीना निकल रहा है. पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष रहे चरणदास महंत पूरे विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार में रहे तो उन्हें नहीं दिख रहा था.''

CG NIKAY CHUNAV 2025
राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

भूपेश बघेल ने शहर के चिखली चौक और अन्य क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार और भाजपा महापौर प्रत्याशी सहित भाजपा पर निशाना साधा. पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया कि ''इस पूरे चुनाव अभियान में मैं लगातार दौरा कर रहा हूं. जनता प्रदेश सरकार के काम से काफी निराशा है,महंगाई जो बढ़ी है, उससे जनता परेशान है."

"दिल्ली में नहीं खुलेगा कांग्रेस का खाता, छत्तीसगढ़िया सीएम बनकर भूपेश बघेल ने की घोखाधड़ी"
कुसमुंडा में चुनावी चौपाल: धूल प्रदूषण झेलकर क्षेत्र ने रचा कीर्तिमान लेकिन भू विस्थापित परेशान
नजूल भूमि पर मकान बनाकर रहने वालों के लिए खुशखबरी, जल्द पट्टा देगी छत्तीसगढ़ सरकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.