नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने दूसरा रोड शो रविवार को तिलक नगर में किया. इस रोड शो में काफी संख्या में आम आदमी पार्टी के नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए. रोड शो की शुरुआत तिलक नगर मार्केट से हुई. इस दौरान उनके साथ वेस्ट दिल्ली से आप प्रत्याशी महाबल मिश्रा भी थे. हालांकि रोड शो में वह लगभग 1 घंटे देर से पहुंची.
रोड शो में दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी शिरकत की. इस रोड के दौरान आप नेता व कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे. इसमें दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा के विधायक व पार्षदों ने भी हिस्सा लिया. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी महाबल मिश्रा ने हाथ में गदा लेकर लोगों का अभिवादन किया और लोगों से वोट के लिए अपील की.
यह भी पढ़ें-लवली का इस्तीफा मंजूर होने के बाद सियासत हुई तेज, पूर्व मंत्री चौहान समेत कई दिग्गज कांग्रेसी खुलकर आए सामने
बता दें कि अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद न सिर्फ दिल्ली में बल्कि देश के दूसरे हिस्सों में भी सुनीता केजरीवाल पहुंच रही हैं और आम आदमी पार्टी के अलावा इंडिया गठबंधन के चुनाव प्रचार में हिस्सा ले रही हैं. साथ ही अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के मुद्दे को भी जोर-शोर से उठा रही हैं. दिल्ली में आगामी 30 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी, जिसके बाद अलग-अलग पार्टियों द्वारा पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया जाएगा. इस चुनाव प्रचार में पार्टियों के स्टार प्रचारक भी दिखाई देंगी, जो लोगों से उन्हें वोट के लिए अपील करेंगे.
यह भी पढ़ें-डीयू कॉलेजों को स्नातक कोर्स के दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर के आंतरिक मूल्यांकन अंक भेजने का निर्देश