हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सुनीता दुग्गल ने विधानसभा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा, भूपेंद्र हुड्डा पर साधा निशाना, बोलीं- 'कांग्रेस में एक ही परिवार को दिया जा रहा बढ़ावा' - Sunita Duggal on Bhupinder hooda

Sunita Duggal on Bhupinder hooda: बीजेपी की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में एक परिवार को ही बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी के बीजेपी में शामिल होने से पता चलता है कि कांग्रेस में नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कैसा बर्ताव होता है, इसका सबूत मिल गया है.

Sunita Duggal on Bhupinder hooda
Sunita Duggal on Bhupinder hooda (ईटीवी भारत सिरसा)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 22, 2024, 9:11 AM IST

सिरसा:हरियाणा में राजनीतिक उठापटक जारी है. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदल का दौर भी जारी है. हाल ही में कांग्रेस की पूर्व नेता किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी बीजेपी में शामिल हुई हैं. जिसके बाद सियासी बयानबाजियां भी शुरू हो गई है. ऐसे में बीजेपी नेता सुनीता दुग्गल का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि किरण चौधरी और उनकी बेटी के साथ कांग्रेस में नाइंसाफी हुई है. इस दौरान किरण चौधरी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में एक परिवार को ही बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कैसा बर्ताव होता है, इसका सबूत मिल गया है.

कांग्रेस में तंग हो चुके हैं नेता:वहीं, सुनीता दुग्गल ने कहा कि सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा भी कांग्रेस की अंतर्कलह का जिक्र कर चुकी है. कांग्रेस में सीनियर लीडरशिप की कोई कद्र नहीं है. इतना ही नहीं उन्‍होंने ये भी कहा कि गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत राव, भिवानी सांसद धर्मवीर सिंह भी दस साल पहले ही कांग्रेस से तंग आकर बीजेपी में शामिल हुए थे. आज ये सभी नेता बीजेपी में सहज महसूस कर रहे हैं.

'बीजेपी में शामिल होंगे कांग्रेस के कई दिग्गज':सुनीता दुग्गल ने दावा किया कि आने वाले दिनों में कांग्रेस के और भी दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल होंगे. कांग्रेस में इंसाफ नहीं मिलने वाले लोग जल्द बीजेपी में शामिल होंगे. जिन नेताओं के साथ कांग्रेस में सही व्यवहार नहीं किया जा रहा है वो भी जल्दी बीजेपी में शामिल होंगे. बीजेपी में शामिल होने वाले सभी नेताओं का स्वागत किया जाएगा.

विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा की जाहिर: हरियाणा में नायब सैनी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार अच्छा काम कर रही है. दूसरी बार भी नायब सैनी ही सीएम बनेंगे. इस दौरान पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने विधानसभा चुनाव लड़ने की भी इच्छा जाहिर की. उन्होंने कहा कि पार्टी चाहेगी तो हुक्म स्वीकार होगा.

ये भी पढ़ें:बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस पर हमलावर हुईं किरण चौधरी, उदयभान को बोला- अपने गिरेबान में झांकें - KIRAN CHAUDHARY on uday bhan

ये भी पढ़ें:कांग्रेस क्यों कर रही सरकार को फ्लोर टेस्ट की जगह बर्खास्त करने की मांग, विपक्ष ने राज्यपाल से की मुलाकात, क्या है सियासी मायने? - Haryana Congress Meets Governor

ABOUT THE AUTHOR

...view details