नूंह: हरियाणा के नूंह में कार्ड धारकों को सरकारी राशन की दुकानों पर सरसों तेल नहीं मिल रहा है. गरीब परिवार राशन की दुकानों पर रोजाना सरसों तेल मिलने की उम्मीद लेकर जाते हैं और निराश होकर घर लौट आते हैं. महीने खत्म होने में अब दो दिन का समय बचा है और अभी तक सरसों तेल आने की कोई उम्मीद नहीं है. जब इस बारे में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक के. के. गोयल से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि सरकारी राशन की दुकानों पर तेल वितरण का काम हरियाणा एग्रो को दिया हुआ है. उनकी सूचना में हरियाणा एग्रो से ये काम लेकर अब हैफेड को दिया जा रहा है.
"कब पहुंचेगा तेल" : उन्होंने कहा कि अभी तक हरियाणा एग्रो ने नूंह जिले में सरकारी राशन की दुकानों पर तेल वितरित नहीं किया है. इसलिए डिपो धारक उपभोक्ताओं को तेल वितरण नहीं कर पा रहे हैं. के. के. गोयल ने बताया कि आला अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं, लेकिन ये नहीं कहा जा सकता है कि कब तक तेल सरकारी राशन की दुकानों पर आएगा. लेकिन उन्होंने ये कहा कि जैसे ही तेल आएगा तो कुछ समय सीमा तेल वितरण के लिए बढ़ा दी जाएगी, ताकि आम आदमी को सरकारी राशन की दुकानों से सरसों तेल मिल सके.
अनुपलब्ध सामानों के लिए भी लगवा रहे अंगूठा: उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकारी राशन की दुकान चलाने वाले लोग ऐसे सामान का भी उपभोक्ताओं से अंगूठा लगवा रहे हैं, जो वो दे नहीं रहे तो उपभोक्ताओं को खुद सतर्क रहने की आवश्यकता है. सिर्फ जो सामान लेने जा रहे हैं, उसके बदले में ही अंगूठा लगाएं.
अधिक रकम लेने वालों पर भी होगी कार्रवाई : गोयल ने बताया कि चीनी, गेहूं, बाजरा या कोई भी सरकारी राशन की दुकान से मिलने वाले सामान के बदले में अधिक रकम नहीं ले सकता. अगर ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो उस डिपो धारक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जो सरकारी रेट निर्धारित हैं, इस रेट पर सरकारी राशन की दुकान चलाने वाले उपभोक्ताओं में राशन वितरण कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : करनाल राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, पांच डिपो में मिली गड़बड़ी, एक डिपो और एक मशीन की गई सील