देवास।अयोधया में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह देश में कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में देवास के सिविल लाइन थाना परिसर में भव्य सुंदर कांड पाठ का धार्मिक आयोजन किया गया. जिसमें थाना प्रभारी परिवार व स्टाफ के साथ शामिल हुए. इस आयोजन में टीआई अजय चानना व BNP टीआई अमित सोनी व थाने के स्टाफ के साथ ही शहर के गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए.
थाने में हुआ सुंदरकां का आयोजन
देश के टॉप 10 थानों में शामिल देवास का सिविल लाइन थाना रैंकिंग में दसवें नंबर पर रहता है. प्रदेश के डीजीपी द्वारा देवास एसपी और सिविल लाइन थाना प्रभारी को भोपाल में अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया था. वहीं देशभर में अयोधया राम मंदिर को लेकर उत्साह के साथ ही शहर का सिविल लाइन थाना परिसर में भव्य सुंदर कांड पाठ का धार्मिक आयोजन किया गया. जिसमें थाना प्रभारी परिवार स्टाफ के साथ शामिल हुए. इस आयोजन में टीआई अजय चानना व BNP टीआई अमित सोनी थाने के स्टाफ के साथ ही शहर के गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए.