शिमला: हिमाचल प्रदेश में समर वेकेशन वाले स्कूलों में अवकाश का शेड्यूल नहीं बदलेगा. इस बार वेकेशन 22 जून से ही शुरू होंगी. ये अवकाश 29 जुलाई तक होगा. इस बारे में राज्य के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने अधिकारियों को 22 जून से ही समर वेकेशन करने के आदेश दिए. सोमवार को शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ मीटिंग में शेड्यूल तय हुआ.
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि समर वेकेशन का शेड्यूल वही रखा जाए जो कैलेंडर ईयर से पहले तय हुआ है. इसलिए अब सरकारी स्कूलों में 22 जून से ही बरसात से पहले होने वाली छुट्टियां शुरू होगी. यह शेड्यूल पूर्व में घोषित समय के अनुसार रहेगा. इससे पहले पिछले साल बरसात के अनुभवों को देखते हुए कुछ शिक्षक संगठनों की तरफ से यह मांग आई थी कि स्कूल की छुट्टियों को 22 जून के बजाय 15 जुलाई से किया जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि जब मानसून सीजन पीक पर होता है तो स्कूल खुलते हैं. इस तरह भारी बारिश में बच्चों का स्कूल आना जोखिम भरा होता है.