हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नहीं बदलेगा छुट्टियों का शेड्यूल, हिमाचल में 22 जून से ही होगी स्कूलों में समर वेकेशन - School Summer Vacation - SCHOOL SUMMER VACATION

Summer vacation in Himachal schools: हिमाचल प्रदेश में स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का शेड्यूल नहीं बदलेगा. इस साल 22 जून से 29 जुलाई तक स्कूलों में समर वेकेशन रहेगा. पढ़िए पूरी खबर...

स्कूलों में समर वेकेशन
स्कूलों में समर वेकेशन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 10:47 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में समर वेकेशन वाले स्कूलों में अवकाश का शेड्यूल नहीं बदलेगा. इस बार वेकेशन 22 जून से ही शुरू होंगी. ये अवकाश 29 जुलाई तक होगा. इस बारे में राज्य के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने अधिकारियों को 22 जून से ही समर वेकेशन करने के आदेश दिए. सोमवार को शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ मीटिंग में शेड्यूल तय हुआ.

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि समर वेकेशन का शेड्यूल वही रखा जाए जो कैलेंडर ईयर से पहले तय हुआ है. इसलिए अब सरकारी स्कूलों में 22 जून से ही बरसात से पहले होने वाली छुट्टियां शुरू होगी. यह शेड्यूल पूर्व में घोषित समय के अनुसार रहेगा. इससे पहले पिछले साल बरसात के अनुभवों को देखते हुए कुछ शिक्षक संगठनों की तरफ से यह मांग आई थी कि स्कूल की छुट्टियों को 22 जून के बजाय 15 जुलाई से किया जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि जब मानसून सीजन पीक पर होता है तो स्कूल खुलते हैं. इस तरह भारी बारिश में बच्चों का स्कूल आना जोखिम भरा होता है.

इस प्रपोजल को उच्च शिक्षा निदेशक ने राज्य सरकार को भेज दिया था. तब यह माना जा रहा था कि कहीं छुट्टियां 15 जुलाई से न तय कर दी जाएं. सभी असमंजस में थे, लेकिन शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बैठक में सुझाव दिया कि शेड्यूल कैलेंडर ईयर के पहले बन गया है और शिक्षण गतिविधियां उसी अनुसार होती हैं. इसलिए बीच में शेड्यूल को बदलना ठीक नहीं होगा. यदि बरसात के सीजन में कोई और आपातकालीन स्थिति आती है तो उस समय परिस्थितियों के अनुसार फैसला लिया जा सकता है. ऐसे में अब समर वेकेशन का शेड्यूल पहले से जारी कैलेंडर के अनुसार रहेगा.

ये भी पढ़ें:नियमों को ताक पर रखकर अलॉट की थी दुकानें, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर तलब किए विभागों के मुखिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details