ETV Bharat / state

बिना परमिशन उखाड़ दी PWD की सड़क, NH निर्माण कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज - PWD ON NH CONSTRUCTION COMPANY

हमीरपुर में एनएच बना रही कंपनी के खिलाफ पीडब्ल्यूडी ने बिना परमिशन सड़क उखाड़ने को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई.

FIR against NH construction company in Hamirpur
हमीरपुर में एनएच निर्माण के लिए उखाड़ी गई सड़क (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 22, 2025, 7:16 AM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में एनएच बना रही कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. ये एफआईआर लोक निर्माण विभाग के टौणी देवी मंडल के एसडीओ ने हमीरपुर से मंडी वाया टौणी देवी निर्माणाधीन एनएच-3 की निर्माण कंपनी के खिलाफ की है. पीडब्ल्यूडी टौणीदेवी मंडल के एसडीओ नीतीश भारद्वाज ने बिना परमिशन के लोक निर्माण विभाग की सड़क को उखाड़ने और सड़क को डायवर्जन करने के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

काम रुकवाने की मांग

लोक निर्माण विभाग टौणी देवी मंडल ने पुलिस से मांग की है कि पीडब्ल्यूडी की सड़क में हो रही खुदाई और सड़क के डायवर्जन के काम को जल्द रोका जाए. पीडब्ल्यूडी टौणी देवी मंडल के एसडीओ नीतीश भारद्वाज का कहना है कि एनएच निर्माण कंपनी के कारण साथ लगती 15 से 20 पंचायत के लोगों को पानी न मिलने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हो गए हैं.

FIR against NH construction company in Hamirpur
हमीरपुर-मंडी निर्माणाधीन एनएच-3 (ETV Bharat)

लोक निर्माण विभाग के टौणीदेवी मंडल के एसडीओ नीतीश भारद्वाज ने कहा, "ऊहल चौक से कक्कड़ जाने वाली सड़क को एनएच-3 निर्माण कंपनी ने बिना परमिशन के उखाड़ दिया है और सड़क को डायवर्जन भी किया जा रहा है. एनएच निर्माण कंपनी और साइट इंजीनियर के खिलाफ टौणीदेवी पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. लोक निर्माण विभाग की सड़क को एनएच निर्माण कंपनी ने नुकसान पहुंचाया है और इसकी भरपाई संबंधित निर्माण कंपनी व विभाग से की जाएगी."

FIR against NH construction company in Hamirpur
हमीरपुर-मंडी वाया टौणी देवी निर्माणाधीन एनएच-3 (ETV Bharat)

'भूमि अधिग्रहण के बाद शुरू हुआ काम'

वहीं, हमीरपुर से मंडी वाया टौणी देवी निर्माणाधीन एनएच-3 की निर्माण कंपनी के हैड श्रीकांत ने बताया कि एनएचएआई ने पहले जमीन का अधिग्रहण किया है. उसके बाद ही निर्माण का काम शुरू किया है. उन्होंने कहा कि सड़क के निर्माण के लिए खुदाई तो होगी ही और वो खुद भी मौके पर जा रहे हैं, ताकि समस्या को हल किया जा सके. एनएच निर्माण कंपनी के हैड श्रीकांत ने बताया कि बारी मंदिर को जाने वाली पेयजल पाइप को भी जोड़ा जाएगा, पाइप को जोड़ने का काम साथ-साथ चला हुआ है.

ये भी पढ़ें: PWD अधिकारी पर लगाया गया ₹5 का जुर्माना, हिमाचल में सामने आया अजीबो गरीब मामला, जानें पूरी कहानी

ये भी पढ़ें: बच्चों को मिले ज्ञान, यहां ग्रामीणों ने झोंक दी जान, स्कूल के कमरों के लिए खुद किए 6 लाख खर्च

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में एनएच बना रही कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. ये एफआईआर लोक निर्माण विभाग के टौणी देवी मंडल के एसडीओ ने हमीरपुर से मंडी वाया टौणी देवी निर्माणाधीन एनएच-3 की निर्माण कंपनी के खिलाफ की है. पीडब्ल्यूडी टौणीदेवी मंडल के एसडीओ नीतीश भारद्वाज ने बिना परमिशन के लोक निर्माण विभाग की सड़क को उखाड़ने और सड़क को डायवर्जन करने के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

काम रुकवाने की मांग

लोक निर्माण विभाग टौणी देवी मंडल ने पुलिस से मांग की है कि पीडब्ल्यूडी की सड़क में हो रही खुदाई और सड़क के डायवर्जन के काम को जल्द रोका जाए. पीडब्ल्यूडी टौणी देवी मंडल के एसडीओ नीतीश भारद्वाज का कहना है कि एनएच निर्माण कंपनी के कारण साथ लगती 15 से 20 पंचायत के लोगों को पानी न मिलने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हो गए हैं.

FIR against NH construction company in Hamirpur
हमीरपुर-मंडी निर्माणाधीन एनएच-3 (ETV Bharat)

लोक निर्माण विभाग के टौणीदेवी मंडल के एसडीओ नीतीश भारद्वाज ने कहा, "ऊहल चौक से कक्कड़ जाने वाली सड़क को एनएच-3 निर्माण कंपनी ने बिना परमिशन के उखाड़ दिया है और सड़क को डायवर्जन भी किया जा रहा है. एनएच निर्माण कंपनी और साइट इंजीनियर के खिलाफ टौणीदेवी पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. लोक निर्माण विभाग की सड़क को एनएच निर्माण कंपनी ने नुकसान पहुंचाया है और इसकी भरपाई संबंधित निर्माण कंपनी व विभाग से की जाएगी."

FIR against NH construction company in Hamirpur
हमीरपुर-मंडी वाया टौणी देवी निर्माणाधीन एनएच-3 (ETV Bharat)

'भूमि अधिग्रहण के बाद शुरू हुआ काम'

वहीं, हमीरपुर से मंडी वाया टौणी देवी निर्माणाधीन एनएच-3 की निर्माण कंपनी के हैड श्रीकांत ने बताया कि एनएचएआई ने पहले जमीन का अधिग्रहण किया है. उसके बाद ही निर्माण का काम शुरू किया है. उन्होंने कहा कि सड़क के निर्माण के लिए खुदाई तो होगी ही और वो खुद भी मौके पर जा रहे हैं, ताकि समस्या को हल किया जा सके. एनएच निर्माण कंपनी के हैड श्रीकांत ने बताया कि बारी मंदिर को जाने वाली पेयजल पाइप को भी जोड़ा जाएगा, पाइप को जोड़ने का काम साथ-साथ चला हुआ है.

ये भी पढ़ें: PWD अधिकारी पर लगाया गया ₹5 का जुर्माना, हिमाचल में सामने आया अजीबो गरीब मामला, जानें पूरी कहानी

ये भी पढ़ें: बच्चों को मिले ज्ञान, यहां ग्रामीणों ने झोंक दी जान, स्कूल के कमरों के लिए खुद किए 6 लाख खर्च

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.