ETV Bharat / state

सेवानिवृत अधिकारी को ठगों ने फेसबुक पर बनाया निशाना, 82 लाख का लगा दिया चूना - FRAUD WITH RETIRED OFFICER

हमीरपुर में एक सेवानिवृत अधिकारी से 82 लाख रुपये की ठगी हुई है. इस संबंध में मंडी पुलिस स्टेश में मामला दर्ज किया गया है.

रिटायर्ड अधिकारी से 82 लाख की ठगी
रिटायर्ड अधिकारी से 82 लाख की ठगी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 7:35 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. प्रदेश में अभी तक साइबर सेल में करीब एक दर्जन ठगी के मामले दर्ज हो चुके हैं. ताजा मामले में हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में एक सेवानिवृत्त अधिकारी से 1200 फीसदी रिटर्न का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिरों ने 82 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है, जिसकी पुष्टि हमीरपुर के एसपी भगत सिंह ने की है.

हालांकि सेवानिवृत्त अधिकारी ने ठगी की शिकायत साइबर सेल थाना जिला मंडी में दर्ज करवाई है. पीड़ित अधिकारी ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि, 'फेसबुक पर मुझे कुछ दिन पहले एक लिंक प्राप्त हुआ. उसके बाद मुझे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें करीब 150 से ज्यादा लोग जुड़े थे. शातिरों ने मुझे निवेश करने के कुछ टिप्स बताए, जिसमें शातिरों ने मुझे फर्जी स्टॉक जियो एप्प पर स्टॉक और आइपीओ में निवेश पर 1200 फीसदी रिटर्न का झांसा दिया गया, जिसके चलते शातिरों ने विभिन्न खातों में 8 बार ट्रांजेक्शन करके 82 लाख रुपये की रकम ट्रांसफर कर ली, जब शातिरों से रकम वापिस करने की मांग की तो उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिससे मुझे शक हुआ और इसकी शिकायत साइबर सेल थाना मंडी में दर्ज करवाई.'

रिटायर्ड अधिकारी से 82 लाख की ठगी (ETV BHARAT)

शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल टीम ने कड़ी में मशक्कत के बाद 16 लाख रुपए की राशि विभिन्न खातों से होल्ड करवाई है. वहीं इस मामले को लेकर हमीरपुर के एसपी भगत सिंह ने बताया कि, 'सेवानिवृत्ति अधिकारी के साथ 82 लाख की ठगी हुई है. एनसीआरपी के जरिए पैसे वापस भी आए हैं. लोगों को ऐसे प्रलोभनों का शिकार होने से बचना चाहिए. आजकल ठगी करने के रोज नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. पैसे की ट्रांजेक्शन से पहले एक बार जांच पड़ताल कर लें या लोकल पुलिस को बता दें, ताकि पुलिस को जांच पड़ताल में आसानी हो जाए.

ये भी पढ़ें: PWD अधिकारी पर लगाया गया ₹5 का जुर्माना, हिमाचल में सामने आया अजीबो गरीब मामला, जानें पूरी कहानी

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. प्रदेश में अभी तक साइबर सेल में करीब एक दर्जन ठगी के मामले दर्ज हो चुके हैं. ताजा मामले में हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में एक सेवानिवृत्त अधिकारी से 1200 फीसदी रिटर्न का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिरों ने 82 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है, जिसकी पुष्टि हमीरपुर के एसपी भगत सिंह ने की है.

हालांकि सेवानिवृत्त अधिकारी ने ठगी की शिकायत साइबर सेल थाना जिला मंडी में दर्ज करवाई है. पीड़ित अधिकारी ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि, 'फेसबुक पर मुझे कुछ दिन पहले एक लिंक प्राप्त हुआ. उसके बाद मुझे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें करीब 150 से ज्यादा लोग जुड़े थे. शातिरों ने मुझे निवेश करने के कुछ टिप्स बताए, जिसमें शातिरों ने मुझे फर्जी स्टॉक जियो एप्प पर स्टॉक और आइपीओ में निवेश पर 1200 फीसदी रिटर्न का झांसा दिया गया, जिसके चलते शातिरों ने विभिन्न खातों में 8 बार ट्रांजेक्शन करके 82 लाख रुपये की रकम ट्रांसफर कर ली, जब शातिरों से रकम वापिस करने की मांग की तो उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिससे मुझे शक हुआ और इसकी शिकायत साइबर सेल थाना मंडी में दर्ज करवाई.'

रिटायर्ड अधिकारी से 82 लाख की ठगी (ETV BHARAT)

शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल टीम ने कड़ी में मशक्कत के बाद 16 लाख रुपए की राशि विभिन्न खातों से होल्ड करवाई है. वहीं इस मामले को लेकर हमीरपुर के एसपी भगत सिंह ने बताया कि, 'सेवानिवृत्ति अधिकारी के साथ 82 लाख की ठगी हुई है. एनसीआरपी के जरिए पैसे वापस भी आए हैं. लोगों को ऐसे प्रलोभनों का शिकार होने से बचना चाहिए. आजकल ठगी करने के रोज नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. पैसे की ट्रांजेक्शन से पहले एक बार जांच पड़ताल कर लें या लोकल पुलिस को बता दें, ताकि पुलिस को जांच पड़ताल में आसानी हो जाए.

ये भी पढ़ें: PWD अधिकारी पर लगाया गया ₹5 का जुर्माना, हिमाचल में सामने आया अजीबो गरीब मामला, जानें पूरी कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.