बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गर्मियों की छुट्टियों में जाना है घर? कोलकाता-बिहार रूट पर रेलवे चला रहा समर स्पेशल ट्रेनें - Special Train From Bihar - SPECIAL TRAIN FROM BIHAR

Summer Special Train: बिहार में गर्मी कहर बनकर बरस रही है. इस बीच स्टेशनों पर ट्रेन का इंतजार कर रहे परेशान यात्रियों की भीड़ भी देखने को मिलती है. इस समय लोग बच्चों को लेकर छुट्टियां मनाने के लिए निकल जाते हैं. ऐसे में यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए रेलवे ने बिहार-कोलकाता के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

समर स्पेशल ट्रेन
समर स्पेशल ट्रेन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 8, 2024, 8:41 PM IST

पटना: गर्मी के इस मौसम में ट्रेनों में रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ी हुई है. रेल यात्रियों के भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन की तरफ से अलग-अलग शहरों के लिए कई समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की जा चुकी है. इसी कड़ी में झाझा-किउल-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा-मधुबनी के रास्ते सियालदह और जयनगर के मध्य समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.

सियालदह-जयनगर समर स्पेशल:गाड़ी सं. 03187 सियालदह-जयनगर समर स्पेशल 11 मई से 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को सियालदह से 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.55 बजे बरौनी, 10.00 बजे समस्तीपुर, 11.10 बजे दरभंगा, 11.55 बजे सकरी तथा 12.30 बजे मधुबनी रूकते हुए 14.25 बजे जयनगर पहुंचेगी.
जयनगर-सियालदह समर स्पेशल ट्रेन:गाड़ी सं. 03188 जयनगर-सियालदह समर स्पेशल 12 मई से 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को जयनगर से 15.25 बजे प्रस्थान कर 15.50 बजे मधुबनी, 16.15 बजे सकरी, 17.30 बजे दरभंगा, 18.55 बजे समस्तीपुर तथा 19.50 बजे बरौनी रूकते हुए अगले दिन 05.15 बजे सियालदह पहुंचेगी. इस स्पेशल में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे .
आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन:3.गाड़ी संख्या 03640 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल अब 09, 11 एवं 13 मई को भी आनंद विहार से 12.00 बजे खुलेगी और कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 03653 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब 09, 11 एवं 13 मई, 2024 को भी गया से 18.00 बजे खुलेगी और सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

कानपुर, प्रयागराज के रास्ते पहुंचेगी गया:वहीं गाड़ी संख्या 03654 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल अब 10, 12 एवं 14 मई को भी आनंद विहार से 12.00 बजे खुलेगी और कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details