बैतूल। गर्मियों के मौसम में ट्रेन में भीड़ अधिक होने पर यात्रियों को होने वाली दुश्वारेियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे गोमतीनगर से हुबली तक स्पेशल ट्रेन चलाएगा. इस स्पेशल ट्रेन का बैतूल,आमला एवं घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है. जिसके चलते यात्रियों को छुट्टियों के समय अपनी यात्रा करने में सुविधा होगी.
हुबली-गोमतीनगर-हुबली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने गाड़ी संख्या 07305 और 07306 हुबली-गोमतीनगर-हुबली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह गाड़ी कर्नाटक के हुबली जंक्शन से 13 अप्रैल से 18 मई 2024 तक हर शनिवार को लखनऊ के गोमतीनगर स्टेशन तक चलेगी. तो वहीं 16 अप्रैल से 21 मई 2024 तक हर मंगलवार को गोमतीनगर से हुबली जंक्शन के लिए रवाना होगी. हुबली-गोमतीनगर (07305) स्पेशल ट्रेन, प्रत्येक रविवार 14, 21, 28 अप्रैल और 05, 12, और 19 मई को बैतूल स्टेशन पर आयेगी. आमला स्टेशन पर इसका आगमन शाम 6 बजकर 8 मिनट पर होगा और दो मिनट के ठहराव के बाद 6 बजकर 10 मिनट पर निकल जायेगी. बैतूल स्टेशन पर यह ट्रेन शाम 6 बजकर 26 मिनट पर पहुंचेगी और दो मिनट के स्टापेज के बाद आगे के लिए रवाना हो जायेगी. इसी तरह घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर इसका आगमन 7 बजकर 1 मिनट पर होगा और एक मिनट के ठहराव के बाद आगे के लिए रवाना हो जायेगी.
ये खबरे भी पढ़े: |