राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

75वां गणतंत्र दिवस: बीकानेर में सुमित गोदारा ने किया ध्वजारोहण, बोले-हमारा संविधान विश्व का श्रेष्ठतम संविधान - 75वां गणतंत्र दिवस

75वां गणतंत्र दिवस शुक्रवार को डॉ करणी सिंह स्टेडियम में समारोह पूर्वक मनाया गया. समारोह में मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने ध्वजारोहण किया. जिले के अलग-अलग सरकारी कार्यालयों और निजी संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया.

सुमित गोदारा ने किया ध्वजारोहण
सुमित गोदारा ने किया ध्वजारोहण

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 26, 2024, 5:27 PM IST

बीकानेर. 75वां गणतंत्र दिवस शुक्रवार को करणी सिंह स्टेडियम में समारोह पूर्वक मनाया गया. समारोह में मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली. अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रतिभा देवठिया ने राज्यपाल के संदेश को पढ़ा. मंत्री सुमित गोदारा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा संविधान विश्व का श्रेष्ठतम संविधान है. यह दिन आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीरों को नमन करते हुए नए संकल्प लेने का है.

मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि अलग-अलग जाति और धर्म, भाषाओं के बावजूद अपनी सामाजिक समरसता और सौहार्द के लिए हमारा देश पूरी दुनिया के सामने अनेकता में एकता की अनूठी मिसाल है. भारत ने अपने लोकतंत्र को मजबूत बना कर दुनिया के सामने एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है. वर्तमान में भारत बदल रहा है. विकास के नए पायदान हासिल किए जा रहे हैं. पूरा विश्व आज भारत की ओर बड़ी उम्मीदों से देख रहा है. राष्ट्र निर्माता, किसानों, मजदूरों और जवानों के प्रति आभार प्रकट करते हुए गोदारा ने कहा कि आने वाले समय में हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल की सुविधाएं दूर-दराज तक पहुंचाई जा रही हैं. आज विकास से कोई क्षेत्र अछूता नहीं है. रेगिस्तान के इस इलाके में भी गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक सड़कें पहुंची हैं. जल जीवन मिशन से पानी पहुंचाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस पर प्रदेश में उत्साह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने OTS में फहराया तिरंगा

युवा शक्ति भारत की सबसे बड़ी ताकत : खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि युवा शक्ति भारत की सबसे बड़ी ताकत है. भारत के डाक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिकों का लोहा पूरी दुनिया मानती है. आज का युवा मेहनतकश है. वह नए सपने देखता है और उन सपनों को पूरा करने में पूरी निष्ठा और लगन से काम करता है. संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए गोदारा ने कहा कि युवा राष्ट्र के प्रति अपनी कर्तव्य परायणता रखते हुए नशे से दूर रहें और नए दौर की आवश्यकताओं के अनुरूप काम करते हुए भारत के लोकतंत्र को नई बुलंदियों तक ले जाने का प्रण लें. मुख्य समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और सेवाएं देने वाली 63 प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details