छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा नक्सल मुठभेड़ में शहीदों के परिजनों को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की घोषणा - सुकमा नक्सल मुठभेड़

Sukma Naxal attack 30 जनवरी को छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सल मुठभेड़ में जान गंवाने वाले तीन जवानों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है.

Sukma Naxal attack
सुकमा नक्सल मुठभेड़

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 1, 2024, 8:19 PM IST

रायपुर: सुकमा जिले के टेकलगुड़ेम में बीते 30 जनवरी को नक्सल मुठभेड़ में शहीद तीनों जवान के परिजनों को 10-10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. मुख्यमंत्री विष्णदेव साय ने आज कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर में आयोजित झुमका जल महोत्सव के अवसर पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह घोषणा की. केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.

मुख्यमंत्री साय ने की घोषणा:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि "सुकमा जिले के टेकलगुड़ेम में बीते 30 जनवरी को नक्सल मुठभेड़ में शहीद तीनों जवान के परिजनों को 10-10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी." यह आर्थिक सहायता राशि शहीद जवानों को राज्य और केन्द्र सरकार की ओर से मिलने वाली राशि से अतिरिक्त है.

दरअसल, 30 जनवरी को सुकमा जिले के जगरगुण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम टेकलगुड़ेम में नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों पर हमला किया था. नक्सलियों के घात लगाकर किए गए हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए तीन जवान शहीद हो गए थे. जिसमें 201 कोबरा सीआरपीएफ बटालियन के आरक्षक देवेन सी. और आरक्षक पवन कुमार तथा 150वीं बटालियन के आरक्षक लम्बाधर सिंघा शहीद को गए थे. इस घटना में 16 जवान घायल हो गए थे, जिसमें से 8 जवानों को बेहतर उपचार के लिए राजधानी रायपुर लाया गया है. मुख्यमंत्री साय 30 जनवरी की शाम को ही अस्पताल पहंचकर घायल जवानों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना था.

बिलासपुर में ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, ड्राइवर गिरफ्तार
बालोद में भाई ने की भाई की हत्या, हिरासत में नाबालिग आरोपी
छत्तीसगढ़ में पहली बार नाबालिग को आजीवन कारावास, दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या का था मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details