शिमला: हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने रिटायर अफसर या कर्मचारी को फिर से नौकरी पर रखने के लिए शर्त लगाई है. यदि किसी विभाग से रिटायर अफसर या कर्मचारी को फिर से नौकरी यानी री-इंगेजमेंट अथवा री-इंप्लॉयमेंट देनी होगी तो उसके लिए एक शर्त लगेगी. ये शर्त लोकहित यानी पब्लिक इंटरेस्ट की होगी. रिटायर हुए अफसर या कर्मचारी को यदि री-इंगेज करना होगा तो पहले इस री-इंगेजमेंट के पीछे पब्लिक इंटरेस्ट क्या होगा, इसकी व्याख्या भी साथ देनी होगी.
इस संदर्भ में राज्य सरकार ने नए सिरे से निर्देश जारी किए हैं. वित्त विभाग के प्रधान सचिव की तरफ से एक निर्देश जारी किया गया है. लेटर सब्जेक्ट री-इंगेजमेंट/हायरिंग ऑफ दि रिटायरीज इन दि डिपार्टमेंट्स के रूप में है. इसके अनुसार बिना पब्लिक इंटरेस्ट बताए री-इंगेजमेंट नहीं की जा सकेगी. वित्त विभाग का ये आदेश राज्य सरकार के सभी प्रशासनिक सचिवों व विभाग प्रमुखों को जारी किया गया है. इस पत्र में कहा गया कि री-इंगेजमेंट से पहले हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की तरफ से 2017 में जारी अदालती आदेश को ध्यान में रखा जाए.
राज्य सरकार के सभी प्रशासनिक सचिवों को कहा गया है कि री-इंगेजमेंट से जुड़े किसी भी तरह के मामले सरकार को भेजने से पहले फाइल पर पब्लिक इंटरेस्ट के बारे में स्पष्ट उल्लेख किया जाए. इसका साधारण अर्थ ये हुआ कि यदि ऐसे अफसर या कर्मचारी को फिर से नौकरी पर रखा जाता है तो उससे जनता का हित कैसे होगा? यानी री-इंगेजमेंट में लोक हित का ख्याल रखना जरूरी है. हाईकोर्ट ने इस संदर्भ में दिसंबर 2017 को एक आदेश जारी किया था. उस आदेश में जनहित का बिंदु स्पष्टता के साथ दर्ज किया गया था. हाईकोर्ट के उसी आदेश के अनुसार री-इंगेजमेंट की प्रक्रिया पूरी की जानी चाहिए.