फरीदाबाद:फरीदाबाद से एक हैरान कर देने वाला अजीबो गरीब मामला सामने आया है. खबर है कि 35 साल के अरुण को पाकिस्तान से व्हाट्सएप कॉल आया और टास्क दिया गया. उसे कहा गया कि फोन पर बात करते-करते फांसी लगाकर उसे आत्महत्या करनी है. अरुण ने वीडियो कॉल पर बात करते-करते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
मृतक के दोस्त ने बताया घटनाक्रम: घटना की जानकारी देते हुए मृतक अरुण के दोस्त अमित ने बताया कि सुबह उसको जानकारी मिली थी कि उसके दोस्त ने सुसाइड कर लिया है. जिसके बाद वह उसके घर पर पहुंचा तो देखा कि उसका शव फंदे से लटका मिला. जिसके बाद उसका फोन चेक किया तो उसका फोन ऑफ था. जैसे ही फोन को ऑन किया तो उसके स्क्रीन पर पाकिस्तान से आए हुए वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल की मिस कॉल थी. जब उसने फोन चेक किया तो उसी नंबर से उसने रात को दो-तीन बजे तक बात की थी. उससे पहले का हिस्ट्री फोन से डिलीट किया गया था. लेकिन जिस नंबर से फोन आ रहा था. उसे अरुण ने पाक नाम से सेव कर रखा था जो कि पाकिस्तान का नंबर है.
'पाकिस्तानी नंबर से दिया जाता था टास्क': मृतक के दोस्त ने बताया कि चैट पढ़ कर लगा कि अरुण व्हाट्सएप पर एक टास्क दिया गया था. अरुण इसे पूरा कर भी रहा था. लेकिन कल उसे जो टास्क दिया गया उसमे साफ तौर पर लिखा था कि आपको फांसी लगानी है और आपको टास्क पूरा करना है. जिसके लिए अरुण ने वीडियो कॉल पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसी पाकिस्तानी नंबर से मैसेज आया था कि आप पैर के नीचे से तकिया हटाकर फांसी लगाओ. जिसके बाद अरुण ने पैर के नीचे से तकिया हटाया और फांसी लगा ली. जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद इस पाकिस्तानी नंबर से फिर से एक बार वीडियो कॉल किया गया. इस बार कॉल ये जानने के लिए किया गया था कि क्या अरुण अभी जिंदा है या मर गया.