ETV Bharat / state

भिवानी में 2422 HIV संक्रमित मामले, पिछले साल के मुकाबले डेढ़ गुना बढ़े मरीज

भिवानी जिले में हर साल एचआईवी पॉजिटिव मामले बढ़ रहे हैं. इस समय जिले में 2422 एचआईवी संक्रमित मरीज हैं.

HIV POSITIVE CASES IN BHIWAN
भिवानी में एचआईवी पॉजिटिव मामले (File photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 3 hours ago

भिवानी: जिले में एचआईवी पॉजिटिव हर साल बढ़ रहे हैं. इस वक्त जिले में 2422 एचआईवी संक्रमित हैं, पिछले साल के मुकाबले इस साल एड्स मरीजों में करीब डेढ़ गुना की वृद्धि देखी गई. एचआईवी संक्रमितों की संख्या से स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई हैं, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी फील्ड में लगा हुआ है. अपने हेल्थ चेकअप केंद्रों में इस तरह के मरीजों की पहचान की जा रही है.

हर माह 2750 रुपये की पेंशन : एचआईवी संक्रमितों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई हैं. बता दें कि यह रोग एक-दूसरे से असुरक्षित यौन संबंधों के अलावा इंजेक्शन की सूई से भी फैलता है. स्वास्थ्य विभाग एचआईवी संक्रमित स्टेज तीन और स्टेज चार के मरीजों की भी नियमित निगरानी कर उनका उपचार करा रहा है. भिवानी जिले में 622 एचआईवी संक्रमितों को हर माह 2750 रुपये की पेंशन दी जा रही है.

भिवानी में एचआईवी पॉजिटिव मामले (Etv Bharat)

25 साल से 35 साल आयु के अधिक मरीज : भिवानी के सिविल सर्जन रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि जिले में 2422 एचआईवी संक्रमित हैं. इनमें से 1750 मरीजों को स्वास्थ्य विभाग उपचार दे रहा है. स्थिति बेहद गंभीर इसलिए भी है कि इसमें 25 साल से 35 साल आयु के अधिक मरीज हैं. जागरूकता और बचाव ही इससे बचने का एक तरीका है. उन्होंने बताया कि 1 लाख 80 हजार रुपये से कम आमदनी और हरियाणा के रहने वाले एचआईवी संक्रमित जो विभाग से नियमित इलाज के साथ दवाइयां ले रहे हैं, उन्हें हर माह 2750 रुपये पेंशन भी दी जा रही है. भिवानी में 622 एचआईवी संक्रमित पेंशन के पात्र हैं, जिन्हें इसका लाभ मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें : बेहद गंभीर बीमारी एड्स से मिल सकती है निजात! चंडीगढ़ PGI दे रहा 98-100 फीसदी रिकवरी रेट

भिवानी: जिले में एचआईवी पॉजिटिव हर साल बढ़ रहे हैं. इस वक्त जिले में 2422 एचआईवी संक्रमित हैं, पिछले साल के मुकाबले इस साल एड्स मरीजों में करीब डेढ़ गुना की वृद्धि देखी गई. एचआईवी संक्रमितों की संख्या से स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई हैं, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी फील्ड में लगा हुआ है. अपने हेल्थ चेकअप केंद्रों में इस तरह के मरीजों की पहचान की जा रही है.

हर माह 2750 रुपये की पेंशन : एचआईवी संक्रमितों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई हैं. बता दें कि यह रोग एक-दूसरे से असुरक्षित यौन संबंधों के अलावा इंजेक्शन की सूई से भी फैलता है. स्वास्थ्य विभाग एचआईवी संक्रमित स्टेज तीन और स्टेज चार के मरीजों की भी नियमित निगरानी कर उनका उपचार करा रहा है. भिवानी जिले में 622 एचआईवी संक्रमितों को हर माह 2750 रुपये की पेंशन दी जा रही है.

भिवानी में एचआईवी पॉजिटिव मामले (Etv Bharat)

25 साल से 35 साल आयु के अधिक मरीज : भिवानी के सिविल सर्जन रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि जिले में 2422 एचआईवी संक्रमित हैं. इनमें से 1750 मरीजों को स्वास्थ्य विभाग उपचार दे रहा है. स्थिति बेहद गंभीर इसलिए भी है कि इसमें 25 साल से 35 साल आयु के अधिक मरीज हैं. जागरूकता और बचाव ही इससे बचने का एक तरीका है. उन्होंने बताया कि 1 लाख 80 हजार रुपये से कम आमदनी और हरियाणा के रहने वाले एचआईवी संक्रमित जो विभाग से नियमित इलाज के साथ दवाइयां ले रहे हैं, उन्हें हर माह 2750 रुपये पेंशन भी दी जा रही है. भिवानी में 622 एचआईवी संक्रमित पेंशन के पात्र हैं, जिन्हें इसका लाभ मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें : बेहद गंभीर बीमारी एड्स से मिल सकती है निजात! चंडीगढ़ PGI दे रहा 98-100 फीसदी रिकवरी रेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.