ETV Bharat / state

हरियाणा में ऑटो ड्राइवर ने बोतल मारकर सवारी को उतारा मौत के घाट, मामला दर्ज

फरीदाबाद के चंदावली गांव में ऑटो ड्राइवर ने एक युवक की बोतल मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

MURDER BY HITTING A BOTTLE
ऑटो ड्राइवर ने बोतल मारकर की युवक की हत्या (File+ Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 2 hours ago

फरीदाबाद: फरीदाबाद के चंदावली गांव में एक ऑटो ड्राइवर ने बोतल मारकर एक युवक की हत्या कर दी. दरअसल, ऑटो ड्राइवर और एक सवारी की आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसी बात पर नशे में चूर ऑटो ड्राइवर ने सवारी पर बोतल से हमला कर दिया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. मृतक युवक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो की फरीदाबाद में किसी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम कर रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

वहीं इस पूरी घटना को लेकर जब मृतक के भाई भूपेंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह किसी अन्य कंपनी में काम करते हैं. उन्हें पुलिस से सूचना मिली थी कि उनके भाई की हालत खराब है. सूचना के बाद वो मौके पर पहुंचे. तब तक भाई को दिल्ली के ट्रामा सेंटर अस्पताल ले जाया गया था. वहां जाकर देखा तो भाई की मौत हो चुकी थी. फिलहाल वो थाने आए हैं और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं.

सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था मृतक : वहीं जानकारी देते हुए एसीपी तिगांव पंकज कुमार ने बताया कि मृतक का नाम सतपाल उर्फ रामू है, जिसकी उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है. वो फरीदाबाद में किसी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता था. बीती रात ऑटो चालक से उसका झगड़ा हो गया था. इस झगड़े में उसकी मौत हो गई. फिलहाल परिजनों की शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जल्द से जल्द आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में "हैवान" गिरफ्तार, नूंह में रेप के बाद मासूम बच्ची का हुआ था मर्डर

फरीदाबाद: फरीदाबाद के चंदावली गांव में एक ऑटो ड्राइवर ने बोतल मारकर एक युवक की हत्या कर दी. दरअसल, ऑटो ड्राइवर और एक सवारी की आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसी बात पर नशे में चूर ऑटो ड्राइवर ने सवारी पर बोतल से हमला कर दिया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. मृतक युवक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो की फरीदाबाद में किसी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम कर रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

वहीं इस पूरी घटना को लेकर जब मृतक के भाई भूपेंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह किसी अन्य कंपनी में काम करते हैं. उन्हें पुलिस से सूचना मिली थी कि उनके भाई की हालत खराब है. सूचना के बाद वो मौके पर पहुंचे. तब तक भाई को दिल्ली के ट्रामा सेंटर अस्पताल ले जाया गया था. वहां जाकर देखा तो भाई की मौत हो चुकी थी. फिलहाल वो थाने आए हैं और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं.

सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था मृतक : वहीं जानकारी देते हुए एसीपी तिगांव पंकज कुमार ने बताया कि मृतक का नाम सतपाल उर्फ रामू है, जिसकी उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है. वो फरीदाबाद में किसी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता था. बीती रात ऑटो चालक से उसका झगड़ा हो गया था. इस झगड़े में उसकी मौत हो गई. फिलहाल परिजनों की शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जल्द से जल्द आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में "हैवान" गिरफ्तार, नूंह में रेप के बाद मासूम बच्ची का हुआ था मर्डर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.