एटा :एटा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नगला पाती में सोमवार सुबह युवक-युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई. खबर फैलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर युवक-युवती के परिवारीजन पुलिस के सामने एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगाने लगे. हालांकि पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच रिपोर्ट मिलने की बाद किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कह रही है.
मामला थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नगला पाती का है. सोमवार सुबह प्रेमी युगल के शव मिले थे. दोनों के बीच गहरा प्रेम संबंध बताया जा रहा है. हालांकि दोनों के ही परिवार के लोग एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. युवक के भाई योगेश ने बताया कि लड़की वाले शादी का दबाव बना रहे थे. वहीं युवती की मां ने बताया कि 17 मार्च को गोद भराई कराई थी. दोनों के बीच पिछले एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पहले भी लड़का उनकी लड़की को भगाकर ले जा चुका था. हालांकि दोनों की मौत के बाद परिवारों में गमगीन माहौल है. सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.