ETV Bharat / state

मकान मालिक के घर की किरायेदार पति-पत्नी ने की रेकी, लाखों की नकदी और जेवरात चोरी - MEERUT NEWS

किरायेदार पति-पत्नी ने मकान मालिक के घर से लाखों की नकदी और जेवरात चुरा लिये. आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat
किरदार पति पत्नी गिरफ्तार (photo credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 8:19 PM IST

मेरठ: जिले के थाना कंकरखेड़ा से एक अनोखी चोरी की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. यहां साजिश के तहत एक मकान मालिक के घर किरायेदार पति-पत्नी ने मकान मालिक के घर से एक लाख रुपये की नकद और लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. इसके बाद मकान मालिक ने इसकी शिकायत थाना पुलिस से की. पुलिस ने मंगलवार को इस पूरे मामले का खुलासा कर आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

बता दें कि वारदात 21 फरवरी को हुई. कंकरखेड़ा के गांव खड़ौली निवासी आस मोहम्मद के मकान से चोरी की घटना के बाद थाना पुलिस से पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले की जांच में पाया कि चोरी उनके किरायेदार साजिद अंसारी और उसकी पत्नी शबाना ने की थी. दोनों अमरोहा जिले के गजरौला के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें - कानपुर में वैन चोरी कर भाग रहे थे बदमाश, अचानक खत्म हो गया पेट्रोल! जाने फिर क्या हुआ - VAN STEAL IN KANPUR


एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी दंपती ने पहले मकान मालिक से मेल जोल बढ़ाया. फिर मौका देखकर घर की रेकी की. इसके बाद नकदी और जेवरात चुराकर फरार हो गये. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया. पुलिस अब दोनों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है. दोनों को जेल भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें - निकाह की रस्म से पहले दूल्हे की बहन पर सॉस डाल दुल्हन के लाखों के जेवरात ले भागा बच्चा - JHANSI NEWS

मेरठ: जिले के थाना कंकरखेड़ा से एक अनोखी चोरी की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. यहां साजिश के तहत एक मकान मालिक के घर किरायेदार पति-पत्नी ने मकान मालिक के घर से एक लाख रुपये की नकद और लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. इसके बाद मकान मालिक ने इसकी शिकायत थाना पुलिस से की. पुलिस ने मंगलवार को इस पूरे मामले का खुलासा कर आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

बता दें कि वारदात 21 फरवरी को हुई. कंकरखेड़ा के गांव खड़ौली निवासी आस मोहम्मद के मकान से चोरी की घटना के बाद थाना पुलिस से पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले की जांच में पाया कि चोरी उनके किरायेदार साजिद अंसारी और उसकी पत्नी शबाना ने की थी. दोनों अमरोहा जिले के गजरौला के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें - कानपुर में वैन चोरी कर भाग रहे थे बदमाश, अचानक खत्म हो गया पेट्रोल! जाने फिर क्या हुआ - VAN STEAL IN KANPUR


एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी दंपती ने पहले मकान मालिक से मेल जोल बढ़ाया. फिर मौका देखकर घर की रेकी की. इसके बाद नकदी और जेवरात चुराकर फरार हो गये. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया. पुलिस अब दोनों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है. दोनों को जेल भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें - निकाह की रस्म से पहले दूल्हे की बहन पर सॉस डाल दुल्हन के लाखों के जेवरात ले भागा बच्चा - JHANSI NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.