बक्सरःबिहार के बक्सर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ददन पहलवान के आरोप पर सुधाकर सिंह ने पलटवार किया है. सुधाकर सिंह ने साफ-साफ कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि बिना नीति और सिद्धांत वाले लोगों को चुनाव लड़ने की क्या जरूरत है. मेरे खिलाफ लोगों को भड़काने का कोई फायदा नहीं है.
"बिना नीति सिद्धान्त वाले नेता को चुनाव लड़ने की क्या जरूरत है? मेरे खिलाफ जनता की अदालत से लेकर कानूनी अदालत में जाकर आरोप लगाएं या फिर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाए उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. भोजपुरी में कहावत है कि "ना खेलब ना खेले देब, खेलिए बिगाड़ब" वही हाल इस निर्दलीय प्रत्याशी की है. ना कोई नीति है ना कोई सिद्धान्त है. वैसा व्यक्ति मेरा क्या मुकाबला करेगा?"- सुधाकर सिंह, राजद नेता
राजद महासचिव ने वकील के खोले राजः राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बचाव में राजद के प्रदेश महासचिव गौतम शाश्वत ने ददन पहलवन और हाईकोर्ट के अधिवक्ता निरंजन सिंह पर निशाना साधा. कहा कि जिस अधिवक्ता निरंजन सिंह के द्वारा सम्पति छुपाने का आरोप सुधाकर सिंह पर लगाया जा रहा है उस अधिवक्ता को अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए कि लड़कियों की छेड़खानी के मामले में उस अधिवक्ता को हाईकोर्ट के परिसर में भी प्रवेश करने पर रोक लगाया गया है. जिसका पूरा दस्तावेज उपलब्ध है.