मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ड्रेस के कारण लड़की ने शादी से इंकार कर दिया. दरअसल, यह मामला जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है. 8 माह पहले लड़की की शादी देवरिया थाना क्षेत्र के एक गांव के लड़के से तय हुई थी.
धूमधाम से आयी बारात: आखिर में वह दिन आ ही गया जिसका सबलोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. सोमवार 24 फरवरी की रात धूमधाम से बारात आयी. बारात के स्वागत के बाद दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर पहुंचे फिर जयमाला हुआ.
मंडप पर पहुंचते ही शादी कैंसिल: जयमाला के बाद बाराती को खाना खिलाया गया और दूल्हा-दुल्हन को शादी के मंडप पर ले जाया गया. मंडप पर पहुंचने के बाद शादी शुरू ही होने वाली थी कि दुल्हन ने शादी कैंसिल कर दी. उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया.
मंडप से उठकर चली गयी दुल्हन: दरअसल, दूल्हा पक्ष से जो कपड़े दुल्हन के लिए लाए गए थे वह पसंद नहीं आया. दुल्हन ने वह कपड़ा लेने से साफ इंकार कर दी और शादी कैंसिल कर दी. कुछ देर के लिए तो किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था. दुल्हन मंडप से उठकर अपने कमरे में चली गयी.
बारातियों को बंधक बनाया: इसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हा सहित आधा दर्जन बारातियों को बंधक बना लिया. किसी ने इसकी सूचना डायल 112 को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने ले गई और काफी देर तक समझाने का प्रयास किया लेकिन दुल्हन शादी के लिए तैयार नहीं हुई.
बारात वापस ले गए दूल्हा पक्ष: बताया जा रहा है कि लड़की वालों ने लड़का पक्ष से 40 हजार रुपये लेकर दूल्हा और बारातियों को छोड़ा. हालांकि रुपये लेने की पुष्टि पुलिस नहीं कर रही. दूल्हा पक्ष बारात लेकर वापस चले गए और मंडप खाली रह गया. मुजफ्फरपुर में शादी टूटने की चर्चा खूब हो रही है.
"दोनों पक्षों ने शादी करने पर सहमति नहीं जताई. लड़की ने उस लड़के से शादी करने से साफ इनकार कर दिया. लड़की पक्ष द्वारा बंधक बने दूल्हा और बारातियों को छोड़ दिया गया." -रामविनय कुमार, थानाध्यक्ष, लालगंज थाना
ये भी पढ़ें:
- 'रुपया भी निकल गया पता भी नहीं चला' बिहार के ठगों का दिमाग देखकर आप भी माथा पकड़ लेंगे
- महाराष्ट्र To बिहार.. प्यार किसे कहते हैं करिश्मा-सौरभजीत से सीखिये, 20 रुपये लेकर घर से निकली..
- 'दुबई में प्यार..भारत में शादी, बिहार के अमृत की हुई फिलीपींस की शार्लीन, Valentine Week में दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी
- छात्र को अगवा कर रातों-रात बनाया दूल्हा, सुबह पुलिस में पहुंचा मामला, जानें क्या है बिहार की पकड़ौआ विवाह