पटना: पटना के मसौढ़ी में मंगलवार की अचानक अफवाह फैल गई. दुकानदार दुकानें बंद करने लगे, लोग घर की ओर भागने लगे. अचानक कहीं से किसी को खबर मिली कि सेल टैक्स की टीम मसौढ़ी बाजारमें रेड कर रही है. फिर क्या था एक-एक करके पूरे बाजार की दुकानों की शटर गिरने लगी. अचानक दुकानें बंद होने से पूरे बाजार में अफरातफरी मच गई. ग्राहकों को कुछ समझ में आता उससे पहले सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी.
मसौढ़ी में दुकानें बंद:बाजार में खरीदारी कर रहे हैं ग्राहक की बेचैनी बढ़ गए कि आखिर माजरा क्या है कि सभी दुकानें बंद होने लगी. घंटों बाद पता चला लोगों की सेल टैक्स का रेड चल रहा है. तकरीबन डेढ़ से 2 घंटे के बाद सेल टैक्स की टीम नहीं पहुंची तब तक पूरे बाजार में सन्नाटा रहा. मसौढ़ी बाजार की तकरीबन 90% दुकानें बंद हो चुकी थी. ऐसे में सेल टैक्स की टीम की रेड की अफवाह ने सभी दुकानदारों की बेचैनी तकरीबन 2 घंटे तक बढ़ा दी थी.
"आज मसौढ़ी बाजार में अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली. जैसे ही सेल टैक्स के रेड की टीम की जानकारी मिली सभी दुकानदार दुकान बंद कर भाग गए. इसका मतलब साफ है कि सभी दुकानदार आज भी सेल टैक्स की चोरी कर रहे हैं."- अजीत कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मसौढ़ी