बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अचानक फैली अफवाह, मसौढ़ी बाजार में दुकानें बंद करने लगे दुकानदार - MASAURHI MARKET

पटना के मसौढ़ी बाजार में मंगलवार की दोपहर अचानक अफवाह फैल गई. दुकानदार दुकानें बंद करने लगे. इससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई.

मसौढ़ी बाजार बंद
मसौढ़ी बाजार बंद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 28, 2025, 10:57 PM IST

पटना: पटना के मसौढ़ी में मंगलवार की अचानक अफवाह फैल गई. दुकानदार दुकानें बंद करने लगे, लोग घर की ओर भागने लगे. अचानक कहीं से किसी को खबर मिली कि सेल टैक्स की टीम मसौढ़ी बाजारमें रेड कर रही है. फिर क्या था एक-एक करके पूरे बाजार की दुकानों की शटर गिरने लगी. अचानक दुकानें बंद होने से पूरे बाजार में अफरातफरी मच गई. ग्राहकों को कुछ समझ में आता उससे पहले सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी.

मसौढ़ी में दुकानें बंद:बाजार में खरीदारी कर रहे हैं ग्राहक की बेचैनी बढ़ गए कि आखिर माजरा क्या है कि सभी दुकानें बंद होने लगी. घंटों बाद पता चला लोगों की सेल टैक्स का रेड चल रहा है. तकरीबन डेढ़ से 2 घंटे के बाद सेल टैक्स की टीम नहीं पहुंची तब तक पूरे बाजार में सन्नाटा रहा. मसौढ़ी बाजार की तकरीबन 90% दुकानें बंद हो चुकी थी. ऐसे में सेल टैक्स की टीम की रेड की अफवाह ने सभी दुकानदारों की बेचैनी तकरीबन 2 घंटे तक बढ़ा दी थी.

मसौढ़ी बाजार में लटका रहा ताला (ETV Bharat)

"आज मसौढ़ी बाजार में अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली. जैसे ही सेल टैक्स के रेड की टीम की जानकारी मिली सभी दुकानदार दुकान बंद कर भाग गए. इसका मतलब साफ है कि सभी दुकानदार आज भी सेल टैक्स की चोरी कर रहे हैं."- अजीत कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मसौढ़ी

सेल टैक्स रेड की अफवाह:बहरहाल सेल टैक्स के रेड के नाम पर सभी दुकानों का बंद हो जाने से कई लोगों ने मसौढ़ी बाजार के दुकानदार की सेल टैक्स की चोरी की चर्चा होने लगी. मतलब साफ है कि अभी भी पूरे मसौढी बाजार में सेल टैक्स की चोरी हो रही है. सभी दुकानदारों ने अभी तक जीएसटी नहीं लिया है, टैक्स नहीं भरते हैं और सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाते हैं.

"हम दिलजान मार्केट में कपड़ा खरीदने आए थे. अचानक हम सबको बाहर निकाले तो देखा कि दुकानदार दुकान बंद कर भाग गए. पता चला कि कोई टीम रेड करने आयी है."- सुजाता कुमारी, ग्राहक मसौढ़ी

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details