गया : बिहार के गया स्थित विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना करने गुरुवार को प्रसिद्ध हिंदू कथा वाचिका जया किशोरी पहुंची. जया किशोरी ने विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान भगवान विष्णु के अलौकिक चरण चिह्न पर मत्था टेका. विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना कर जया किशोरी काफी प्रसन्न दिखीं. वहीं इस दौरान विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति के द्वारा जया किशोरी को विष्णु चरण चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
जया किशोरी ने विष्णुपद मंदिर में की पूजा अर्चना : गया पाल पंडों के द्वारा जया किशोरी का विष्णु पद मंदिर में पूजा अर्चना कराया गया. इस मौके पर विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने भगवान विष्णु का चरण चिन्ह कथा वाचिक जया किशोरी को भेंट किया.
8 फरवरी तक गया में रहेंगी जया किशोरी : बताया जाता है कि जया किशोरी पिछले एक फरवरी से गया में आयी हुई हैं. 8 फरवरी तक वह गया में रहेंगी. गया जिले के परैया प्रखंड अंतर्गत दक्षिणेर गांव में भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन एक से 8 फरवरी तक है. इसमें प्रसिद्ध हिंदू कथा वाचिक जया किशोरी का प्रवचन दो से 8 फरवरी तक आयोजित है. इसी बीच गुरुवार को वह विष्णु पद पहुंची और पूजा अर्चना की.
मंत्री प्रेम कुमार पहुंचे थे कथा सुनने : बता दें कि जया किशोरी के कथा सुनने के लिए बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार भी बीते दिनों परैया प्रखंड के दक्षिणेर गांव पहुंचे थे और आशीर्वाद लिया. प्रसिद्ध कथा वाचिका जया किशोरी को सुनने के लिए भारी तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.
6000 वर्ग फीट के मंच से कथा कर रही है जया किशोरी : प्रसिद्ध कथा वाचिका जया किशोरी की कथा के लिए 6000 वर्ग फीट का दक्षिणेर गांव में मंच बनाया गया है. वहीं कथा सुनने वाले श्रद्धालुओं के लिए 54 हजार वर्ग फीट में पंडाल बनाया गया है. दक्षिणेर में यज्ञ स्थल पर 551 कलश की स्थापना भागवत कथा को लेकर की गई है.
ये भी पढ़ें :-
'बुढ़ापे को नहीं देखें युवा अवस्था में ही करें अध्यात्म'- जया किशोरी