लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में कम्प्यूटेशन सेंटर खोलने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इस सेंटर के खुलने के बाद विद्यार्थी सूचना तकनीक की आधुनिक पढ़ाई में भी तेजी से आगे बढ़ेंगे. यहां पर छात्र डेटा विज्ञान के साथ ऑपरेशन रिसर्च, मैनेजमेंट एनालिस्ट, मार्केट रिसर्च, लाजिस्टियन आदि की पढ़ाई करेंगे, जो अब वैश्विक बाजार में प्लेसमेंट की जरूरत बन गया है. प्रदेश के इंजीनियरिंग और तकनीक संस्थानों में यह पहला कंप्यूटेशनल डिसीजन विभाग होगा.
इंजीनियरिंग संकाय के अंतर्गत खुलने वाले इस विभाग में स्नातक व परास्नातक स्तर के नए पाठ्यक्रमों की पढ़ाई आरंभ होने जा रही है. अब तक इंजीनियरिंग विभाग में कंप्यूटर साइंस की शाखा में ही सूचना तकनीक की पढ़ाई कराई जाती रही है, लेकिन इसके लगातार बढ़ते महत्व और उद्योग जगत में मांग को देखते हुए पृथक विभाग शुरू किया जा रहा है. इसके खुलने के बाद आईटी क्षेत्र में नई तकनीक और नवाचारों से संबंधित पढ़ाई आसान हो जाएगी.
अगले सत्र से शुरू होगी पढ़ाई :सूचना और तकनीक की एडवांस पढ़ाई अगले सत्र से शुरू कर दी जाएगी. इसमें छात्र-छात्राओं को डेटा का विश्लेषण, डाटा आकलन, गूगल एल्गोरिदम समेत सूचना संबंधित एल्गोरिदम, मैनेजमेंट एनालिस्ट, मार्केट रिसर्च एनालिस्ट, ऑपरेशन्स रिसर्च एनालिस्ट, लॉजिस्टिसियन में प्लेसमेंट के दरवाजे खुल जाएंगे.