जयपुर.केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से स्कूली शिक्षा के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के होनहार छात्रों को दी जाने वाली नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप के लिए सत्यापन की आखिरी तिथि को बढ़ा दिया गया है. अब पात्र छात्र संस्था प्रधान स्तर पर 20 फरवरी तक सत्यापन करा सकेंगे. हालांकि, जिला स्तर से भारत सरकार को आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 26 फरवरी तय है.
नेशनल मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर प्रदेश के चयनित 5 हजार 471 पात्र छात्रों के 4600 फ्रेश आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि नवीनीकरण में 11 हजार 583 में से 9 हजार 296 आवेदन प्राप्त हुए हैं. ऐसे में पात्र चयनित छात्रों के 100 प्रतिशत आवेदन कराने के उद्देश्य से संस्था प्रधानों स्तर पर सत्यापन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 फरवरी कर दी गई है. ऐसे में अब मंगलवार तक संस्था प्रधानों के स्तर पर लंबित आवेदन पत्रों को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मुख्यालय) तक पहुंचाया जा सकेगा. वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी के स्तर से सभी लंबित आवेदनों को 26 फरवरी तक शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार को भिजवाना होगा.