रांचीःजेएसएससी के द्वारा सीजीएल परीक्षा की तारीख की घोषणा के बाद एक बार फिर छात्र आक्रोशित हो गए हैं. छात्रों ने 21 और 22 सितंबर को घोषित परीक्षा तिथि को कंफर्म करते हुए उस दिन आयोजित होने वाली दूसरी परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की है.
बापू वाटिका के समीप छात्रों का हुआ जुटान
इस मांग के समर्थन में शनिवार को रांची के मोरहाबादी बापू वाटिका के समीप बड़ी संख्या में छात्रों का जुटान हुआ और यहां से छात्रों का समूह मुख्यमंत्री आवास घेराव करने के लिए निकल पड़ा. हालांकि इस दौरान मोरहाबादी के पास पुलिस बैरिकेडिंग के समीप छात्रों को रोक दिया गया. इसके बाद नाराज छात्र सड़क पर बैठ गए और सरकार और जेएसएससी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
इस दौरान विभिन्न जिलों से रांची पहुंचे छात्रों ने कहा कि सरकार साजिश के तहत जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की ऐसी तारीख निकाल रही है, ताकि छात्र परीक्षा देने से वंचित रह जाएं. छात्रों ने कहा कि जिस दिन सीजीएल परीक्षा लेने की घोषणा की गई है उसी दिन अन्य चार महत्वपूर्ण परीक्षाएं भी हैं. ऐसे में संभव ही नहीं है कि छात्र उक्त तारीख को परीक्षा में शामिल हो पाएं.
बगैर सोचे-समझे परीक्षा की तारीख घोषित करने का आरोप