मेरठ :चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU) और उससे संबद्ध सेंकड़ों कॉलेज के स्टूडेंट्स को इन दिनों कॉपी रीचेकिंग में नंबर बढ़ाने का प्रलोभन दिया जा रहा है. छात्रों को फोन कर उनसे नंबर बढ़वाने के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं. कई छात्र तो इस धोखाधड़ी का शिकार भी हो चुके हैं. छात्रों को कॉल की जाती है और फिर पैसे की डिमांड की जाती है. विश्वविद्यालय प्रशासन इस पूरे मामले में पड़ताल में जुट गया है. इस संबंध में पुलिस को भी जानकारी दी गई है. हालांकि अहम सवाल यह है कि छात्रों के नंबर ठगी करने वालों के पास पहुंचे कैसे?
40 से ज्यादा मामले सामने आए:चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे संबंध सैंकडों कॉलेज के ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने कॉपी री-चेकिंग के लिए आवेदन किया है, उनके पास इन दिनों अलग-अलग विषय में नंबर बढ़वाने के लिए कॉल आ रही हैं. छात्र-छात्राओं का कहना है कि उन्हें कॉल करके नंबर बढ़ाने के एवज में पैसे की मांग की जा रही है. ऐसी शिकायतें हर दिन सामने आ रही हैं. बीते एक पख़वाड़े में ही ऐसे लगभग 40 मामले सामने आ चुके हैं.
3 से 5 हजार रुपये की मांग:कई स्टूडेंट्स ने बताया कि उनके पास नंबर बढ़वाने के लिए जो कॉल आ रही हैं, उसमें उनसे तीन से 5000 रुपये मांगे गए हैं. एक छात्र ने बताया कि उसने भी री-चेकिंग के लिए आवेदन किया था. उसने लालच में आकर पैसे भी किसी अनजान व्यक्ति के एकाउंट में ट्रांसफर क़र दिए. उसका कहना है कि अब वह देख रहा है कि काफी स्टूडेंट्स उसकी तरह हैं, जिनके पास री चेकिंग में नंबर बढ़वाने के लिए पैसे की डिमांड फोन से की गई है.