झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेपीएससी घेराव के लिए गुहार लगाते रहे छात्र, जिला प्रशासन से नहीं मिली अनुमति - JPSC PT Exam Disturbance - JPSC PT EXAM DISTURBANCE

JPSC Students Agitation. जेपीएससी पीटी परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में छात्र सोमवार को झारखंड लोक सेवा आयोग के कार्यालय का घेराव करना चाहते थे लेकिन प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिली. छात्रों ने आगे भी आंदोलन जारी रखने की बात कही है.

JPSC Students Agitation
JPSC Students Agitation

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 1, 2024, 9:52 PM IST

जानाकारी देते झारखंड यूथ एसोसिएशन के सफी इमाम

रांची: जेपीएससी सिविल सेवा पीटी परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत के बीच एक ओर जहां झारखंड लोक सेवा आयोग विद्यार्थियों से मांगी गई प्रश्नों के उत्तर पर विचार कर रहा है और आने वाले समय में संशोधित अंतिम उत्तर पत्रक जारी करने की तैयारी में है, वहीं दूसरी ओर छात्रों का आंदोलन जारी है. झारखंड यूथ एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार 1 अप्रैल को जेपीएससी छात्रों के द्वारा आयोग कार्यालय का घेराव होना था मगर जिला प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने की वजह से छात्र आंदोलन नहीं कर सके.

झारखंड यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष सफी इमाम ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि करीब एक घंटे तक अनुमंडल अधिकारी के समक्ष गुहार लगाने के बावजूद अनुमति नहीं मिली. छात्र चाहते हैं कि लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बातों को जेपीएससी के समक्ष रखी जाय इस उदेश्य से आज राज्यभर से विद्यार्थियों का जुटान राजधानी में होना था मगर प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने की वजह से आंदोलन को तत्काल स्थगित करना पड़ा है. हमलोग हतोत्साहित नहीं हुए हैं बल्कि आंदोलन को आगे भी जारी रखेंगे.

17 मार्च को हुई है 11वीं जेपीएससी की पीटी परीक्षा

झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा बीते 17 मार्च को रांची सहित राज्यभर के विभिन्न जिलों में परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें बड़ी संख्या में प्रश्न और उनके उत्तर गलत होने की शिकायत छात्र कर रहे थे इसके अलावा कई परीक्षा केंद्र पर अनियमितता की बातें हो रही थी. हालांकि आयोग के द्वारा लगातार इनकार किया जाता रहा है और प्रश्नों के उत्तर कुंजी जारी कर छात्रों से आपत्ति मांगी गई है. आपत्ति प्राप्त होने के बाद उसकी जांच झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा की जाएगी और अंतिम उत्तर पत्र जारी किया जाएगा. आयोग के अनुसार पीटी परीक्षा का परिणाम मई महीने में जारी होने के बाद जून में मुख्य परीक्षा आयोजित किए जाने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details