राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षा में पूछे गए सवाल का बच्चों ने लिखा ऐसा जवाब कि हंसी नहीं रोक पाएंगे आप - BLO QUESTION IN FIFTH BOARD EXAM - BLO QUESTION IN FIFTH BOARD EXAM

पांचवीं बोर्ड की परीक्षा में पूछे गए एक सवाल का बच्चों की ओर से दिए गए उत्तर को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे, तो क्या है वह सवाल और बच्चों के जवाब पढ़िए पूरी खबर.

परीक्षा में पूछा गया बीएलओ पर सवाल
परीक्षा में पूछा गया बीएलओ पर सवाल (ETV Bharat kuchaman city)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 7, 2024, 5:22 PM IST

Updated : May 7, 2024, 6:36 PM IST

कुचामनसिटी. पांचवीं बोर्ड की परीक्षा में पूछे गए एक सवाल का विद्यार्थियों की ओर से दिए गए अजीब जवाब चर्चा का विषय बना हुआ है. जवाब ऐसे हैं जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. प्रश्न एवं उत्तर के फोटो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मूल्यांकन केन्द्रों पर मोबाइल फोन प्रतिबंधित करने और उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो नहीं लेने के निर्देश दिए हैं.

यह है मामला :हाल ही में संपन्न 5वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में हिन्दी विषय के प्रश्न-पत्र में प्रश्न संख्या 7 में पूछा गया था कि "बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) से आप क्या समझते हैं." उत्तर पुस्तिका में विद्यार्थी ने इसका जवाब देते हुए लिखा कि "बीएलओ एक बीमारी का नाम है." वहीं एक अन्य विद्यार्थी ने लिखा कि "बीएलओ से हम यह समझते हैं कि जो मर जाते है और उनकी अस्थियों को नदी में बहा देते हैं, बूथ लेवल अधिकारी उसे कहते है."

इसे भी पढ़ें- पांचवी बोर्ड की परीक्षा हुई शुरू, जयपुर में सबसे ज्यादा और जैसलमेर में सबसे कम परीक्षार्थी - Fifth Board Exam Started

उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो सामने आने के बाद प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने कहा कि जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्य की जाएगी. वहीं, कुचामन सिटी डाइट के प्राधानाचार्य राजेन्द्र कुमावत ने कहा कि 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के बच्चों की उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो सामने आने के बाद पंजीयक से निर्देश मिले हैं कि जांच करने वाले शिक्षकों को पाबंद किया जाए. उन्होंने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो किसने की और कहां से वायरल हुई, इसकी जानकारी नहीं है. मूल्यांकन केन्द्रों में शिक्षकों को मोबाइल फोन ले जाना स्पष्ट रूप से मना कर दिया गया है

अधिकारी हुए गंभीर, किया पाबंद :उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो सामने आने के बाद अधिकारियों ने इस मामल में संज्ञान लिया है. कुचामन डाइट के प्रधानाचार्य ने सोमवार को सभी प्रभारियों को मूल्यांकन केन्द्रों पर मोबाइल फोन नहीं ले जाने के निर्देश दिए हैं. आदेश में डाइट प्रधानाचार्य ने कहा कि आठवीं और पांचवीं बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर रहे मूल्यांकन केन्द्रों पर परीक्षकों से फोन बंद कर कार्य करवाने तथा किसी भी उत्तर पुस्तिका की फोटो नहीं लेने के लिए पाबंद करें.

Last Updated : May 7, 2024, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details