झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

होटल मैनेजमेंट में करियर बनाने चाहते हैं तो देवघर हो सकता है बेहतर ऑप्शन, जानिए कैसे - HOTEL MANAGEMENT

अगर आप होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो देवघर का फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट आपके लिए बेस्ट ऑपशन साबित हो सकता है.

Food Craft Institute Deoghar
फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट देवघर. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 12, 2024, 9:41 PM IST

देवघर:जिला के कुमैठा में बना फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट छात्रों के लिए वरदान साबित हो रहा है. दरअसल, यह इंस्टीट्यूट केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से संचालित है. इंस्टीट्यूट में छात्रों को होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा का कोर्स कराया जाता है. इसमें छात्र भोजन बनाने के विभिन्न तरीकों की पढ़ाई कर उसकी जानकारी प्राप्त करते हैं और भोजन बनाने के हुनर के आधार पर देश और विदेशों के बड़े-बड़े होटलों में नौकरी पा सकते हैं.

देवघर के फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल निपेंद्र सिंह लिंगवाल बताते हैं कि भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म के अंतर्गत आने वाली यह संस्था निश्चित रूप से देवघर और आसपास के क्षेत्र में रहने वाले छात्रों के लिए वरदान साबित हो रहा है. 2024 में ही इस इंस्टीट्यूट की शुरुआत देवघर में हुई है. इसमें अभी और भी कई तरह के विकास कार्य किए जाएंगे.

देवघर के फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट पर रिपोर्ट और छात्र, प्रिंसिपल और डीसी का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

वर्तमान में करीब 22 छात्र देवघर के फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट देवघर में पढ़ाई कर रहे हैं. इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले छात्रों को राज्य सरकार के तरफ से कई छूट भी दी जाती है, ताकि झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे गरीब बच्चे भी यहां पर पढ़ाई कर सकें.

प्रिंसिपल निपेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की डीएमएफटी स्कीम के तहत फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट में इस वर्ष 20 छात्रों के लिए देवघर के डीसी की तरफ से करीब 11 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया है.बता दें कि फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट और जिला प्रशासन के बीच एक एमओयू साइन हुआ है. जिसके तहत प्रतिवर्ष 20 छात्रों को फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट में निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी.

वहीं देवघर के फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट में कोर्स कर रहे छात्रों ने कहा कि इस इंस्टीट्यूट के बनने से होटल मैनेजमेंट करने के लिए अब देवघर के गरीब छात्रों को बड़े शहरों का रूख नहीं करना पड़ेगा. स्थानीय स्तर पर ही छात्र कोर्स कर सकेंगे.

बता दें कि कई बार होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की चाह रखने वाले देवघर के छात्रों को स्थानीय स्तर पर सुविधा नहीं मिलने से यह कोर्स नहीं कर पाते थे, लेकिन जब से देवघर के कुमैठा में यह इंस्टीट्यूट बना है तब से यहां के छात्रों को होटल मैनेजमेंट में बेहतर भविष्य बनाने का सुनहरा मौका मिला है. गरीब परिवार के बच्चे भी कम फी में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर बड़े-बड़े होटलों में नौकरी पा सकते हैं.

वहीं इस संबंध में देवघर के फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट की प्रोफेसर डॉ. श्वेता बताती हैं कि झारखंड जैसे राज्य में इस तरह का इंस्टीट्यूट निश्चित रूप से शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति जैसा है. जहां लोग होटल मैनेजमेंट के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं. यदि वैसे इलाके में होटल मैनेजमेंट का इंस्टीट्यूट खुलता है तो इससे यहां के स्थानीय युवाओं को काफी लाभ होगा.

वहीं फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट को लेकर देवघर के डीसी विशाल सागर बताते हैं कि देवघर में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. पर्यटकों के लिए देवघर में बड़े-बड़े होटल संचालित हो रहे हैं. ऐसे में यदि देवघर के छात्रों को होटल मैनेजमेंट और हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के बारे में जानकारी रहती है तो वह अपना बेहतर भविष्य इस क्षेत्र में भी बना पाएंगे. इसी उद्देश्य से जिला प्रशासन के द्वारा 20 छात्रों को निशुल्क कोर्स कराया जा रहा है, ताकि देवघर के छात्र होटल मैनेजमेंट के बारे में जानकारी प्राप्त कर इसमें अपना भविष्य बना सकें.

ये भी पढ़ें-

समाज को नई राह दिखा रही रांची की रुही, कभी पैसे-पैसे के लिए थी मोहताज आज कमा रही हैं लाखों

नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ने जारी किया रिजल्ट, IHM रांची ने किया शानदार प्रदर्शन

छात्रों का नहीं मिला रेस्पॉन्स, रांची यूनिवर्सिटी में ये नए कोर्स नहीं हो पाएंगे शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details