नैनीतालःउत्तराखंड के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित ना होने से परेशान छात्र नेताओं ने न्यायकारी गोल्ज्यू देवता मंदिर घोड़ाखाल में अपनी अर्जी दाखिल कर गोल्ज्यू देवता से चुनाव जल्दी कराए जाने के लिए प्रार्थना की है. कहा जाता है जब कहीं भी न्याय नहीं मिलता है तो गोल्ज्यू देवता के दरबार में विनती की जाती है. चुनाव न होने से परेशान छात्र नेता अब न्यायकारी देवता के दरबार में पहुंचकर छात्रसंघ चुनाव की मांग कर रहे हैं.
नैनीताल डीएसबी छात्र नेता आशीष कबड़वाल ने कहा कि हमने भगवान से प्रार्थना की है कि न्यायकारी गोल्ज्यू देवता हम छात्रों की समस्या का समाधान करें. शासन प्रशासन को छात्रसंघ चुनाव कराने का रास्ता दिखाएं. ताकि वो हमारे छात्र संघ चुनाव को जल्द से जल्द कराएं.
गोल्ज्यू देवता की शरण में छात्र नेता (VIDEO-ETV Bharat) बता दें छात्रसंघ चुनाव की तिथि जारी न होने के चलते बीते दिनों नैनीताल डीएसबी कैंपस में छात्रों ने जमकर बवाल काटा. कॉलेज का गेट बंद कर छात्रों ने परिषर में किसी को घुसने नहीं दिया था. छात्रों ने डीएसबी कैंपस के गेट पर सरकार का पुतला फूंकने के साथ ही कॉलेज की छत में चढ़कर नारेबाजी भी की थी.
नाराज छात्रों ने सरकार का जमकर विरोध भी किया था. छात्र नेताओं ने कॉलेज का गेट बंद कर अध्यापकों, कर्मचारियों व छात्रों को परिषर में घुसने नहीं दिया था. साथ ही छात्र नेताओं ने कॉलेज गेट के आगे शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत का पुतला फूंका था. हालांकि, चुनाव का मामला अब हाईकोर्ट में भी लंबित है.
ये भी पढ़ेंःछात्रसंघ चुनाव मामले में सुनवाई, HC ने सरकार से पूछा- शासनादेश और लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों में क्या है अंतर?