दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में स्कूल के बाहर छात्र की चाकू मारकर हत्या, सात आरोपियों को हिरासत में लिया गया - STUDENT STABBED TO DEATH IN DELHI

डीसीपी ने बताया कि घटना के बाद सभी आरोपी छात्र फरार हो गए. शकरपुर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.

दिल्ली के शकरपुर इलाके में छात्र की हत्या
दिल्ली के शकरपुर इलाके में छात्र की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 4, 2025, 11:56 AM IST

Updated : Jan 4, 2025, 12:05 PM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में हत्या की घटना सामने आई है. यहां राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच शुक्रवार को स्कूल के बाहर किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इस दौरान एक छात्र ने अपने साथियों को बुलाकर दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक नौवीं कक्षा का छात्र है और पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके का रहने वाला था. पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर सात आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

क्या है मामला:पुलिस के मुताबिक, छात्र शुक्रवार को एक्स्ट्रा क्लास के बाद जब घर जा रहा था, तभी स्कूल के ही एक छात्र से उसका उसका झगड़ा हो गया. इसके बाद आरोपी छात्र ने अपने कुछ साथियों को भी वहां बुला लिया और सभी ने मिलकर छात्र के साथ मारपीट की. इस दौरान आरोपियों में से एक ने चाकू निकालकर छात्र की जांघ पर वार कर दिया.

हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक ने बताया कि घटना के बाद सभी आरोपी छात्र फरार हो गए थे. इसके बाद शकरपुर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.

भूमिका का लगाया जा रहा पता:जांच के लिए स्पेशल स्टाफ और एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड को भी लगाया गया. दोनों ही टीम ने शकरपुर थाने की पुलिस के साथ मिलकर सात आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. आरोपियों से पूछताछ कर उनकी भूमिका का पता लगाया जा रहा है. इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि उनके बीच झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था.

Last Updated : Jan 4, 2025, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details