झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के जुमार नदी में डूबा स्कूली छात्र, हॉस्टल से भागकर दोस्तों संग गया था जा रहा था घूमने - student drowned in jumaar river

Student drowned in Ranchi Jumaar river. रांची के जुमार नदी में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई. छात्र का नाम पीयूष कुमार है और वो रांची के ही मनन विद्या स्कूल का छात्र था.

STUDENT DROWNED IN JUMAAR RIVER
छात्र अभिषेक और स्कूल की तस्वीर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 11, 2024, 11:25 AM IST

रांचीः राजधानी के जुमार नदी में मनन विद्या स्कूल का एक छात्र डूब गया है. जानकारी मिलने पर एनडीआरएफ की टीम छात्र को नदी से निकालने का प्रयास कर रही है. छात्र बिहार के गया जिले का रहने वाला था.

क्या है पूरा मामला

सदर थाने से मिली जानकारी के अनुसार छात्र का नाम पीयूष कुमार है और वह मनन विद्या स्कूल की दसवीं कक्षा का छात्र था. जानकारी मिली है कि स्कूल के हॉस्टल से चार से पांच छात्र स्कूल की बाउंड्री वाल को फांद कर कहीं घूमने जाने के लिए निकले थे, लेकिन स्कूल के पीछे वाले रास्ते से सड़क तक पहुंचने के लिए नदी पार करना होता है. नदी पार करते समय ही छात्र पीयूष डूब गया.

एनडीआरएफ खोज रही है शव

सदर डीएसपी संजीव बेसरा ने बताया कि मनन विद्या स्कूल की दसवीं क्लास का छात्र पीयूष कुमार सिंह बिहार के गया जिला का रहने वाला है. वह हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. बेटे की मौत की सूचना सुनकर पिता मंटू सिंह और दूसरे परिजन रांची पहुंचे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ एनडीआरएफ की टीम के द्वारा नदी में गोताखोरों को उतारा गया है ताकि छात्र के शव को बरामद किया जा सके.

स्कूल प्रशासन को ठहराया जिम्मेवार

नदी में दुबे छात्र पीयूष कुमार के पिता मंटू सिंह और दूसरे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बच्चे की मौत के लिए स्कूल प्रशासन को ही जिम्मेवार ठहराया है.

ये भी पढ़ेंः

पलामू के मजदूर की रामगढ़ में मौत, तालाब में डूबने से गई जान, घंटों मशक्कत के बाद निकाला गया शव - Labourer drowned in Ramgarh

गिरिडीह में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, धनरोपनी में व्यस्त थे परिजन - Two children died

एनडीआरएफ ने हटिया डैम से युवक का शव निकाला, नहाने के दौरान डूबने से हुई थी मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details