छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शीतकालीन छुट्टी के दौरान हादसा, पिकनिक मनाने आया छात्र सातधारा जलप्रपात में डूबा - STUDENT DROWNED IN DANTEWADA

शीतकालीन छुट्टी में पिकनिक मनाने आया 13 साल का छात्र इंद्रावती नदी के सातधारा जलप्रपात में डूब गया है.

student drowned in dantewada
छात्र इंद्रावती नदी में डूबा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 26, 2024, 5:17 PM IST

Updated : Dec 26, 2024, 6:32 PM IST

दंतेवाड़ा :नए साल 2025 का आगाज होने को है. शीतकालीन छुट्टियों की शुरुआत हो गई है. दक्षिण छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों का लुफ्त उठाने बड़ी संख्या में पर्यटक दंतेवाड़ा जिले पहुंच रहे हैं. इसी बीच इंद्रावती नदी के सातधारा जल प्रपात में 13 साल के छात्र के डूबने की दुखद घटना सामने आ रही है.

सातधारा जलप्रपात में डूबा छात्र : आज गुरुवार सुबह 7 बजे के करीब छात्रों का दल बारसूर पहुंचा था. रास्ते में छात्र यश और उसके साथियों ने सातधारा जाने वाले मार्ग पर लगे नाका को खोला और जल प्रपात की तरफ चले गए. यहां सभी नहाने के लिए पानी में उतरे. इसी दौरान यश गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची.

नदी में डूबे छात्र की तलाश जारी : पुलिस ने छात्र के शव को खोजने के लिए गोताखोरों को बुलाया गया. गोताखोरों की टीम सुबह से छात्र की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल पाया है. छात्र के शव की तलाश अभी जारी है.

हमें नाबालिग के डूबने की जानकारी मिली है. टीम को मौके पर भेजा गया है, तलाश जारी है. यश के साथ आए लोगों से भी पूछताछ कर रहे हैं : आरके बर्मन, एएसपी, दंतेवाड़ा

धमतरी का रहने वाला है छात्र : नदी में डूबने वाले छात्र की पहचान यश कुमार साहू 13 साल निवासी धमतरी है. वह दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने सातधारा जलप्रपात आया हुआ था. नदी, तालाबों और जलप्रपातों में नहाने के दौरान डूबने की घटनाओं के बारे में जानते हुए और चेतावनी देने के बाद भी लोग खतरा मोल लेते हैं, जो चिंता का विषय है.

राजनांदगांव पुलिस भर्ती रद्द, गड़बड़ी की शिकायत के बाद बड़ा एक्शन, SIT करेगी जांच
बेलगावी पहुंचे भूपेश बघेल, एक्स पर पोस्ट की पंपा सरोवर की तस्वीर, कर्नाटक में CWC की बैठक
CWC की बैठक से पहले कांग्रेस के पोस्टर पर विवाद, भारत का गलत नक्शा दिखाने का ओपी चौधरी का आरोप
Last Updated : Dec 26, 2024, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details