उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी सड़क हादसे में घायल मेधावी छात्र ने तोड़ा दम, दूसरे का चल रहा उपचार - HALDWANI ACCIDENT YOUTH DIED

हल्द्वानी में सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई थी बुलेट, हादसे में करन जोशी और राजवर्धन हुए थे घायल,करन ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

Karan Joshi Died Haldwani
करन जोशी (फाइल फोटो- Family Member)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 24, 2025, 3:29 PM IST

हल्द्वानी:बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल एक छात्र ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. जबकि, दूसरे घायल छात्र का उपचार चल रहा है. फिलहाल, पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि छात्र पढ़ाई में काफी होनहार था.

गौर हो कि बीती शनिवार यानी 22 फरवरी की शाम को नैनीताल-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग के गौलापार बाईपास पर बुलेट बीच सड़क पर खड़े खराब ट्रक के पीछे टकरा गई थी. इस हादसे में बुलेट सवार करन जोशी और राजवर्धन गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दोनों घायल छात्रों को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान निजी अस्पताल में छात्र करन जोशी पुत्र प्रेम बल्लभ जोशी (उम्र 19 वर्ष) निवासी डूंगरपुर, हल्दूचौड़ (हल्द्वानी) की मौत हो गई. जबकि, गंभीर रूप से घायल राजवर्धन का उपचार चल रहा है.

बताया जा रहा है कि करन जोशी राजकीय लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय लालकुआं के बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र था. करन की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. करन के निधन की खबर से उसके पिता प्रेम बल्लभ जोशी, मां प्रेमा देवी और बड़ी बहन गीता जोशी बदहवास हो गए हैं. अत्यधिक मिलनसार प्रवृत्ति का करन पूरे क्षेत्र का लाडला और मेधावी छात्र था.

क्या बोली पुलिस?इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करने के बाद वो एलबीएस से बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था. वो इस साल बीकॉम द्वितीय वर्ष में था. उधर, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में परिवार वालों की तरफ से तहरीर मिली है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details