हल्द्वानी:बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल एक छात्र ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. जबकि, दूसरे घायल छात्र का उपचार चल रहा है. फिलहाल, पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि छात्र पढ़ाई में काफी होनहार था.
गौर हो कि बीती शनिवार यानी 22 फरवरी की शाम को नैनीताल-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग के गौलापार बाईपास पर बुलेट बीच सड़क पर खड़े खराब ट्रक के पीछे टकरा गई थी. इस हादसे में बुलेट सवार करन जोशी और राजवर्धन गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दोनों घायल छात्रों को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान निजी अस्पताल में छात्र करन जोशी पुत्र प्रेम बल्लभ जोशी (उम्र 19 वर्ष) निवासी डूंगरपुर, हल्दूचौड़ (हल्द्वानी) की मौत हो गई. जबकि, गंभीर रूप से घायल राजवर्धन का उपचार चल रहा है.