हल्द्वानी:आखिरकार तीन दिन बाद काठगोदाम में गौला नदी में बहे किशोर का शव मिल गया है. एसडीआरएफ की टीम ने गहन सर्च अभियान चलाकर शव को बरामद किया है. जिसे एसडीआरएफ की टीम ने जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. अब पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. उधर, किशोर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
गौर हो कि बीती 14 जुलाई को काठगोदाम में नहाते समय नैनीताल जिले के हेड़ाखान के भोर्या गांव का मोहित कुमार आर्या पुत्र प्रकाश चंद (उम्र 13 वर्ष) गोला नदी में बह गया था. बताया जा रहा है कि वो अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था. ऐसे में मोहित को डूबता देख, उनके होश उड़ गए. साथ ही चीखने और चिल्लाने लगे. इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों और परिजनों को मोहित के बहने की जानकारी दी.
वहीं, ग्रामीणों और परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस प्रशासन को सूचना दी. साथ ही खुद भी खोजबीन में जुट गए, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया. इसी बीच पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और गौला नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. फिर भी मोहित को बरामद नहीं किया जा सका. वहीं, एसडीआरएफ की टीम ने सभी संभावित स्थानों पर लगातार सर्चिंग जारी रखी.
इसी कड़ी में आज यानी 17 जुलाई को एसडीआरएफ की टीम ने गहन सर्चिंग अभियान चलाया. जहां सर्चिंग के दौरान मोहित का शव गोविंद गांव के पास गौला नदी से बरामद हुआ. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मोहित की डेड बॉडी को पुलिस को सौंप दिया है. अब पुलिस डेड बॉडी को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, किशोर की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वो अपने बेटे को याद कर बेसुध हो रही है.
संबंधित खबर पढ़ें-