राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NCC सर्टिफिकेट देने की एवज में मांगी स्टूडेंट की अस्मत, सूबेदार और हवलदार के खिलाफ मामला दर्ज - Case of Demanding Physical Relation - CASE OF DEMANDING PHYSICAL RELATION

चूरू के एक गांव की 19 साल की कॉलेज स्टूडेंट ने एनसीसी के सूबेदार और हवलदार पर सर्टिफिकेट देने के नाम पर अस्मत मांगने का आरोप लगाया है. पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Case of Demanding Physical Relation
सूबेदार और हवलदार के खिलाफ मामला दर्ज (ETV Bharat Churu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 12, 2024, 6:13 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 6:45 PM IST

मोबाइल से मैसेज कर मांगी छात्रा की अस्मत (ETV Bharat Churu)

चूरू:जिले में 19 वर्षीय कॉलेज स्टूडेंट से एनसीसी का सर्टिफिकेट देने की एवज में अस्मत मांगने का मामला सामने आया है. महिला थाने में कॉलेज स्टूडेंट की रिपोर्ट पर दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच कर रहे डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि 19 वर्षीय कॉलेज स्टूडेंट ने रिपोर्ट में बताया कि वह गवर्मेंट कॉलेज की स्टूडेंट है. वर्ष 2021 में उसने एनसीसी ली थी. इसके बाद एनसीसी ऑफिस चूरू में कार्यरत सूबेदार कैंप में ग्रुप बनाने का काम करता था. उसने मुझे एनसीसी का सी सर्टिफिकेट दिलवाने की बात कही. मगर इसके लिए सहयोग करने का दबाव बनाया.

डीएसपी ने बताया कि रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि इसमें सहयोग नहीं करने पर उसका करियर बर्बाद करने की धमकी दी गई. पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार, एनसीसी की सी सर्टिफिकेट परीक्षा में उसे कूटरचना कर गलत रूप से फेल करके लाइफ बर्बाद कर दी. रिपोर्ट में उसने बताया कि दो माह पहले सूबेदार का चूरू से जम्मू-कश्मीर ट्रांसफर हो गया. सूबेदार के कहने पर एक और व्यक्ति ने गंदे और भद्दे मैसेज मोबाइल पर भेजे. वहीं स्टूडेंट को मामले में समझौता करने तथा सहयोग करने पर एनसीसी के सभी फायदे दिलवाने की बात के भी मोबाइल पर मैसेज किए.

पढ़ें:मकान के किराए के बदले विवाहिता से मांगी अस्मत, पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज

पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि इसके लिए एनसीसी ऑफिस में कमांडिंग ऑफिसर से भी शिकायत की थी. मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं, आरोपी स्टूडेंट पर लगातार दबाव बना रहे हैं. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर दोनों के खिलाफ आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Sep 12, 2024, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details