लखनऊ :देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन पर कुछ शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया. इससे ट्रेन के एक कोच का शीशा टूट गया. घटना शनिवार की रात करीब 10.20 बजे की है. घटना के बाद यात्री कुछ देर तक सहमे रहे. ट्रेन टेक्नीशियन की सूचना पर राजकीय रेलवे पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई है.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक देहरादून से चलकर वंदे भारत ट्रेन (22546) लखनऊ जा रही थी. मुरादाबाद रेल मंडल में काकोरी के आसपास रात में 10.20 बजे शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया. इससे एक कोच का 34 नंबर खिड़की का शीशा टूट गया. घटना से यात्री सहम गए. ट्रेन टेक्नीशियन ने इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी.
कुछ ही देर में जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. रेलवे की स्क्वॉड टीम भी पहुंच गई. टीम के अनुसार घटना में किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है. कोच में सवार यात्रियों ने बताया कि ट्रेन स्पीड में थी. इस दौरान तेज आवाज आई. देखा तो खिड़की का शीशा टूटा हुआ था.