उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में फिर से वंदे भारत पर पथराव; देहरादून से लखनऊ जा रही ट्रेन का टूटा शीशा, सहमे रहे यात्री - STONE PELTING ON VANDE BHARAT

मुरादाबाद रेल मंडल के काकोरी के पास घटना. जीआरपी और आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर की जांच.

मुरादाबाद रेल मंडल में वंदे भारत पर पथराव.
मुरादाबाद रेल मंडल में वंदे भारत पर पथराव. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2024, 6:44 AM IST

लखनऊ :देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन पर कुछ शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया. इससे ट्रेन के एक कोच का शीशा टूट गया. घटना शनिवार की रात करीब 10.20 बजे की है. घटना के बाद यात्री कुछ देर तक सहमे रहे. ट्रेन टेक्नीशियन की सूचना पर राजकीय रेलवे पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई है.

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक देहरादून से चलकर वंदे भारत ट्रेन (22546) लखनऊ जा रही थी. मुरादाबाद रेल मंडल में काकोरी के आसपास रात में 10.20 बजे शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया. इससे एक कोच का 34 नंबर खिड़की का शीशा टूट गया. घटना से यात्री सहम गए. ट्रेन टेक्नीशियन ने इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी.

कुछ ही देर में जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. रेलवे की स्क्वॉड टीम भी पहुंच गई. टीम के अनुसार घटना में किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है. कोच में सवार यात्रियों ने बताया कि ट्रेन स्पीड में थी. इस दौरान तेज आवाज आई. देखा तो खिड़की का शीशा टूटा हुआ था.

किसी ने पथराव किया था. इसके बाद कुछ देर तक यात्री सहमे रहे. उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. फिर से पथराव होने की आशंका में कुछ यात्रियों ने अपनी सीट छोड़ दी. यात्रियों के अनुसार कई बार वंदे भारत पर पथराव हो चुका है. आरोपी की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

इससे पूर्व 17 नवंबर को भी अयोध्या में शरारती तत्वों ने अयोध्या कैंट से आनंद बिहार दिल्ली के लिए जा रही वंदे भारत (22425) पर पथराव किया था. इससे शीशा टूट गया था. 2 अक्टूबर को भी वाराणसी से दिल्ली जा रही वंदे भारत पर पथराव किया गया था. 3 नवंबर को भी बुलंदशहर में दिल्ली से कानपुर जा रही वंदे भारत पर पथराव किया गया था.

यह भी पढ़ें :कानपुर में वंदे भारत पर पथराव, इटावा में टकराया सांड


ABOUT THE AUTHOR

...view details