प्रयागराज: महाकुंभ मेला क्षेत्र में शनिवार को एक बार फिर आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. महाकुंभ सेक्टर 19 के शिविर में स्थित कई टेंटों में अचानक आग लग गई. शिविर में आग लगने से कई टेंट जलकर खाक हो गए हैं. बताया जा रहा है कि कल्पवासियों के जाने के बाद उनके खाली टेंट में आग लगने की सूचना पर तत्काल मौके पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंची. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. आग लगने की इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुआ है. हालांकि शिविर के कई टेंट और उसमें रखा सामान जलकर खाक हो गए हैं.
महाकुंभ में कब कब लगी आग:
19 जनवरी: महाकुंभ में पहली आग 19 जनवरी की शाम को लगी थी. शास्त्री ब्रिज के नीचे सेक्टर नंबर 19 में गीता प्रेस के कैंप में यह आग लगी थी. गीता प्रेस के 170 कॉटेज जल कर राख हो गए थे.
20 जनवरी: दूसरी बार 20 जनवरी को सेक्टर 5 में एक टेंट में आग लगने की घटना हुई थी.
30 जनवरी: महाकुंभ के सेक्टर 22 में आग लग गई. इसमें 15 पंडाल जल गए. फायर ब्रिगेड ने किसी तरह से आग पर काबू किया, जहां आग लगी, वहां कोई रह नहीं रहा था.
31 जनवरी: महाकुंभ के डोम सिटी में 31 जनवरी की शाम आग लगी थी. अरैल की तरफ बसाई गई इस सिटी के कॉटेज नंबर 1 में यह आग लगी थी. फायर ब्रिगेड की टीम जब तक पहुंचती 90% यह कॉटेज जलकर राख हो गया.
यह भी पढ़ें : ममता कुलकर्णी फिर बनीं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर; बोलीं- भावनाओं में बहकर दे दिया था इस्तीफा